शिमला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. इस बदलाव के लिए सुझाव शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल शिक्षकों के संघों से मांगे हैं. 25 फरवरी तक का समय अपने सुझाव देने के लिए सभी शिक्षक संघों को शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया है.
ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह शीतकालीन अवकाश देने की मांग
छुट्टियों के कैलेंडर में यह बदलाव शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए करने का विचार शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है. शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव करने की यह प्रक्रिया राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला लाहौल एवं स्पीति की ओर से भेजे गए मांग पत्र जिसमें लाहौल स्पीति की विकट भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए अन्य जनजातीय क्षेत्रों की भांति जिला लाहौल स्पीति में भी आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय विद्यालयों में मौजूदा छुट्टियों के कार्यक्रम में ग्रीष्मकालीन अवकाश की जगह शीतकालीन अवकाश देने की मांग की है.
शिक्षक संघों से मांगे गए सुझाव
इसी मांग को देखते हुए अब स्कूलों में छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिला के समस्त स्कूल प्रवक्ता संघ, डीपीई संघ से मामले में विस्तृत चर्चा करने के बाद वर्तमान समय में प्रदेश के स्कूलों में चल रही ग्रीष्मकालीन अवकाश और शीतकालीन अवकाश में किस तरह का बदलाव शिक्षक संघ चाह रहे हैं इसके बारे में सुझाव मांगे गए हैं.
अतिरिक्त शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा डॉ प्रमोद चौहान की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें यह कहा गया है कि सभी जिला उपनिदेशक अपने जिला के प्रवक्ता संघ और डीपीई संघ से छुट्टियों के कैलेंडर में बदलाव को लेकर सुझाव मांगे और इन सुझावों को 25 फरवरी तक शिक्षा विभाग को भेजें.
25 फरवरी से पहले सुझाव भेजने की अपील
विभाग की ओर से प्रदेश के सभी पंजीकृत स्कूल प्रवक्ता संघ और डीपीई संघ के प्रदेश अध्यक्षों से आग्रह किया गया है कि प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश और शीतकालीन अवकाश में किस तरह का बदलाव और परिवर्तन हो चाहते हैं इस बारे में अपने सुझावों निदेशालय को 25 फरवरी से पहले भेजना सुनिश्चित करें. अगर इसके बाद किसी संघ की ओर से अपने सुझाव भेजे जाते हैं तो उन पर शिक्षा विभाग का विचार नहीं करेगा.
इसके साथ ही गैर पंजीकृत अध्यापक संघ जिला स्तर के अध्यापक संघ की ओर से निदेशालय में भेजे गए प्रस्तावों का भी परीक्षण नहीं किया जाएगा और ना ही उन पर विचार किया जाएगा. मात्र जिला स्तर के पंजीकृत अध्यापक संघ ही अपने सुझाव निदेशालय को इस बारे में भेजेंगे.
विभाग की ओर से अधिसूचना जारी
बता दें कि लाहौल स्पीति के शिक्षकों ने ग्रीष्म कालीन अवकाश में बदलाव कर उसे शीतकालीन अवकाश करने की अपनी मांग को तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा के समक्ष रखा था जिसके बाद मंत्री के कार्यालय से शिक्षा निदेशालय को छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने के लिए शिक्षक संघों से राय मांगने के आदेश जारी किए गए थे जिसके आधार पर अब शिक्षा विभाग की ओर से भी यह अधिसूचना जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को सुप्रीम राहत: FCA के पेंच में फंसे अरबों के 605 प्रोजेक्ट्स को SC से हरी झंडी