शिमला: राजधानी शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पंचायत स्तर पर कोविड-19 प्रबंधन को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क स्पेशल होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर नजर रखने और उनकी देखभाल करने के साथ ही और कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाने का काम करेगी.
शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने इसको लेकर आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले की प्रत्येक पंचायत में टास्क फोर्स गठित की जाएगी जिसके अध्यक्ष ग्राम पंचायत के प्रधान होंगे. टास्क फोर्स में वार्ड सदस्य पंचायत सचिव अथवा पंचायत पटवारी पंचायत में रहने वाली शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता युवक मंडल महिला मंडल स्वयं सहायता समूह सदस्य होंगे.
गंभीर बीमारी वाले रोगियों की सक्रिय निगरानी की जाएगी
टास्क फोर्स आवश्यकता पड़ने पर किसी अन्य व्यक्ति को भी पंचायत स्तर पर कोविड-19 के प्रबंधन के लिए शामिल कर सकती है. उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स समिति द्वारा गंभीर बीमारी वाले रोगियों की सक्रिय निगरानी की जाएगी और जल्द से जल्द उन्हें कोविड-19 के लिए प्रोत्साहित भी करेगी.
खंड विकास अधिकारी टास्क फोर्स के कार्य की उचित निगरानी करेंगे
उपायुक्त ने बताया कि खंड विकास अधिकारी टास्क फोर्स के कार्य की उचित निगरानी करेंगे और समय-समय पर इसका मूल्यांकन भी सुनिश्चित किया जाएगा और सबसे अच्छा कार्य करने वाले टास्क फोर्स को पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स कार्य मूल्यांकन के उपरांत जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री कंगना रनौत का अंगरक्षक गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप