ETV Bharat / state

रिज मैदान के नीचे बने टैंक की स्विट्जरलैंड की कंपनी करेगी मरम्मत, डेढ़ करोड़ की लागत से होगा काम

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के नीचे बने टैंक की स्विट्ज़रलैंड की कंपनी मुरम्मत करेगी.टैंक के अंदर तीन चेंबरों में दरारें आई है. जल निगम ने मई महीने में इसकी मुरम्मत के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें देश और विदेश से कंपनियों ने आवदेन किया था और स्विट्जरलैंड की कंपनी को टेंडर अलॉट हुआ है.

Switzerland company
रिज मैदान
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:44 PM IST

शिमला: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के नीचे बने टैंक की मरम्मत स्विट्जरलैंड की कंपनी करेगी. जल प्रबंधन निगम ने स्विट्ज़रलैंड की रेनेस्को कंपनी को टेंडर अलॉट कर दिया गया है और जल्द ही कंपनी के विशेषज्ञ टैंक के निरीक्षण करने पहुंचेंगे और उसके बाद टैंक के अंदर पड़ी दरारों को भरा जाएगा. टैंक के अंदर तीन चेंबरों में दरारें आई है.

जल निगम ने एसजेवीएन और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों से निरीक्षण करवाया गया था और अपनी रिपोर्ट निगम को सौंप दी है. जल निगम ने मई महीने में इसकी मुरम्मत के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें देश और विदेश से कंपनियों ने आवदेन किया था और स्विट्ज़रलैंड की कंपनी को टेंडर अलॉट हुआ है.

Switzerland company
रिज मैदान के नीचे टैंक.

टैंक के अंदर की दरारों को भरने के लिए डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा. रिज के नीचे बने पानी के टैंक में 9 चेंबर बने हुए है, जिसमें 3 चेंबर में दरारें आई है. जल निगम को बीते वर्ष सफाई करते हुए ये दरारें नजर आई थी, जिसके बाद एसजेवीएन और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों ने निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि टैंक की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया था और स्विटजरलैंड की कंपनी को अलॉट कर दिया है और जल्द ही इसका मुरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. शहर में पानी की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा रिज के ऊपर जो दरारें आई हैं, उससे रिज को खतरा नहीं है.

बता दें कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के नीचे अग्रेजों ने पानी का टैंक बनावाया था. इस टैंक से शहर भर में पानी की सप्लाई होती है. टैंक के अंदर 9 चेंबर बनाए गए हैं, जिसमें 45 लाख लीटर पानी स्टोर किया जाता है. इस टैंक में दरारें आने से जल निगम की मुश्किलें बढ़ गई है.

शिमला: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के नीचे बने टैंक की मरम्मत स्विट्जरलैंड की कंपनी करेगी. जल प्रबंधन निगम ने स्विट्ज़रलैंड की रेनेस्को कंपनी को टेंडर अलॉट कर दिया गया है और जल्द ही कंपनी के विशेषज्ञ टैंक के निरीक्षण करने पहुंचेंगे और उसके बाद टैंक के अंदर पड़ी दरारों को भरा जाएगा. टैंक के अंदर तीन चेंबरों में दरारें आई है.

जल निगम ने एसजेवीएन और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों से निरीक्षण करवाया गया था और अपनी रिपोर्ट निगम को सौंप दी है. जल निगम ने मई महीने में इसकी मुरम्मत के लिए टेंडर जारी किया था, जिसमें देश और विदेश से कंपनियों ने आवदेन किया था और स्विट्ज़रलैंड की कंपनी को टेंडर अलॉट हुआ है.

Switzerland company
रिज मैदान के नीचे टैंक.

टैंक के अंदर की दरारों को भरने के लिए डेढ़ करोड़ का खर्च आएगा. रिज के नीचे बने पानी के टैंक में 9 चेंबर बने हुए है, जिसमें 3 चेंबर में दरारें आई है. जल निगम को बीते वर्ष सफाई करते हुए ये दरारें नजर आई थी, जिसके बाद एसजेवीएन और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के विशेषज्ञों ने निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जल निगम को सौंप दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि टैंक की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया गया था और स्विटजरलैंड की कंपनी को अलॉट कर दिया है और जल्द ही इसका मुरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. शहर में पानी की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा रिज के ऊपर जो दरारें आई हैं, उससे रिज को खतरा नहीं है.

बता दें कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के नीचे अग्रेजों ने पानी का टैंक बनावाया था. इस टैंक से शहर भर में पानी की सप्लाई होती है. टैंक के अंदर 9 चेंबर बनाए गए हैं, जिसमें 45 लाख लीटर पानी स्टोर किया जाता है. इस टैंक में दरारें आने से जल निगम की मुश्किलें बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.