ETV Bharat / state

शिमला में सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन, भाजपा ने 51 महिलाओं को किया सम्मनित - सुषमा स्वराज सम्मान समारोह कार्यक्रम

देश-भर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शिमला में भी सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सुषमा स्वराज अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया.

शिमला में सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन
शिमला में सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 4:14 PM IST

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद.

शिमला: देश-भर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को राजधानी शिमला के कालीबाड़ी हॉल में भी सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की. इस समारोह में प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सुषमा स्वराज अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

इस दौरान हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवा भाव से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज महिलाओ की प्रेरणा स्त्रोत रही हैं. उनमें सेवा भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था. उनके नाम से आज 51 महिलाओं को अवॉर्ड दिए गए.

वही, इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय महिलाओं को 1500 देने के साथ अन्य गारंटियां भी दी थी. लेकिन ये गारंटियां पूरी होने वाली नहीं है. प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जनता ने कांग्रेस के ऊपर विश्वास किया है, लेकिन कांग्रेस विश्वास करने वाली पार्टी नहीं है.

वही, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि भाजपा का मकसद बेटियों को देश के अग्रणी भूमिका में लाना है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर राष्ट्रपति के पद पर भी एक महिला ही आसीन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटी बचाओस, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, जिससे समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. आज देश मे बेटियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए कन्या समृद्धि योजना चलाई गई है. पुर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रही स्व. सुषमा स्वराज महिलाओं के लिए प्रेणना का स्त्रोत रही हैं और इसी को देखते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके नाम पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड दिए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का आरोप: नशा तस्करों के साथ हैं MLA त्रिलोक जम्वाल के संबंध, पैसों के दम पर जीता चुनाव

हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद.

शिमला: देश-भर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को राजधानी शिमला के कालीबाड़ी हॉल में भी सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शिरकत की. इस समारोह में प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को सुषमा स्वराज अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

इस दौरान हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सुषमा स्वराज अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेवा भाव से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सुषमा स्वराज महिलाओ की प्रेरणा स्त्रोत रही हैं. उनमें सेवा भाव कूट-कूट कर भरा हुआ था. उनके नाम से आज 51 महिलाओं को अवॉर्ड दिए गए.

वही, इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय महिलाओं को 1500 देने के साथ अन्य गारंटियां भी दी थी. लेकिन ये गारंटियां पूरी होने वाली नहीं है. प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. जनता ने कांग्रेस के ऊपर विश्वास किया है, लेकिन कांग्रेस विश्वास करने वाली पार्टी नहीं है.

वही, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि भाजपा का मकसद बेटियों को देश के अग्रणी भूमिका में लाना है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर राष्ट्रपति के पद पर भी एक महिला ही आसीन है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेटी बचाओस, बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, जिससे समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. आज देश मे बेटियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान को सशक्त बनाने के लिए कन्या समृद्धि योजना चलाई गई है. पुर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रही स्व. सुषमा स्वराज महिलाओं के लिए प्रेणना का स्त्रोत रही हैं और इसी को देखते हुए महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके नाम पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अवार्ड दिए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का आरोप: नशा तस्करों के साथ हैं MLA त्रिलोक जम्वाल के संबंध, पैसों के दम पर जीता चुनाव

Last Updated : Mar 12, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.