शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को वास्तविकता का ज्ञान नहीं है. वह बोले कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर अधूरी जानकारी और बिना कुछ जाने हेलीकॉप्टर के मुद्दे पर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वास्तव में नया हेलीकॉप्टर अगले 5 साल के लिए हिमाचल सरकार की सेवा में लीज पर रहेगा. इससे पहले पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर लीज पर था लेकिन उसके साथ करार खत्म होने के बाद अब नई कंपनी के साथ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा करार किया गया है.
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इस्तेमाल करना नई बात नहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में सरकार कोई भी हो, सरकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा नहीं है कि जयराम ठाकुर पहले मुख्यमंत्री हैं जो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बड़े हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल केवल मुख्यमंत्री द्वारा ही नहीं किया जाता बल्कि प्रदेश के दुर्गम एवं जनजातीय क्षेत्रों में आपात स्थिति में भी बड़े हेलीकॉप्टर की आवश्यकता होती है. हेलीकॉप्टर से लोगों को आपदा के समय राहत प्रदान की जाती है. इसमें भी भारत सरकार द्वारा 50 प्रतिशत खर्च व्यय किया जाता है जोकि 2019 से ही लागू हुआ है.
कांग्रेस ने निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल किया हेलीकॉप्टर
सुरेश कश्यप ने कहा कि बड़े हेलीकॉप्टर में 24 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं जबकि पहले वाले हेलीकॉप्टर में कवेल 4 लोग ही सफर कर सकते थे. इसकी वजह से जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए कई बार उड़ाने भरनी पड़ती थी जिससे खर्च भी बढ़ जाता था. सुरेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल सरकारी सेवाओं एवं कोविड-19 के समय जनसेवा के लिए किया जा रहा है जबकि कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल दिल्ली में पेशियों और निजी कार्यों के लिए करते थे.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट का फैसला: 31 मार्च 2021 को 3 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मी होंगे नियमित