शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला सोलन, हमीरपुर और शिमला में कर्फ्यू अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस मसले को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने साफ किया है कि सरकार की तरफ से 30 जून तक प्रदेश भर में कर्फ्यू एक्सटेंड करने जैसा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जिला उपायुक्तों को कर्फ्यू बढ़ाने की स्वतंत्रता दी है. जिसके तहत जिला शिमला, सोलन और हमीरपुर में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर दिया गया है.
सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला दंडाधिकारी अपने जिलों में दो महीनों से अधिक समय के लिए कर्फ्यू लागू नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में दो महीने की अवधि 24 मई को पूरी हो गई है, लेकिन राज्य में कोरोना महामारी पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इसलिए यह महसूस किया गया कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि कर्फ्यू में आगामी विस्तार देना पड़े.
गौर रहे कि जिला उपयुक्त के पास आईपीसी की धारा 144(1) के अंतर्गत दो महीने तक जिला में कर्फ्यू लगाने का अधिकार होता है. दो महीने के बाद भी अगर हालात सामन्य नहीं होते तो इस स्थिति में उपायुक्त प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही जिला में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: देहरा पूर्व विधायक ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क, सेनेटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 7 महीने का मासूम और मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे थे वापस