ETV Bharat / state

प्रदेश भर में कर्फ्यू की अटकलों पर विराम, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्पष्ट की स्थिति - lockdown

प्रदेश भर में कर्फ्यू को 30 जून तक एक्सटेंड करने की अफवाहों पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने स्थिति को स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कैबिनेट मींटिग ने उपायुक्तों को कर्फ्यू जिला में कर्फ्यू बढ़ाने की छूट दी गई है, लेकिन हिमाचल सरकार की तरफ से प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू करने जैसे कोई आदेश नहीं दिए गए हैं.

Suresh Bhardwaj's statement on extending curfew across the state
प्रदेश भर में कर्फ्यू की अटकलों पर विराम
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:31 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:38 AM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला सोलन, हमीरपुर और शिमला में कर्फ्यू अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस मसले को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने साफ किया है कि सरकार की तरफ से 30 जून तक प्रदेश भर में कर्फ्यू एक्सटेंड करने जैसा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जिला उपायुक्तों को कर्फ्यू बढ़ाने की स्वतंत्रता दी है. जिसके तहत जिला शिमला, सोलन और हमीरपुर में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर दिया गया है.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला दंडाधिकारी अपने जिलों में दो महीनों से अधिक समय के लिए कर्फ्यू लागू नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में दो महीने की अवधि 24 मई को पूरी हो गई है, लेकिन राज्य में कोरोना महामारी पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इसलिए यह महसूस किया गया कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि कर्फ्यू में आगामी विस्तार देना पड़े.

गौर रहे कि जिला उपयुक्त के पास आईपीसी की धारा 144(1) के अंतर्गत दो महीने तक जिला में कर्फ्यू लगाने का अधिकार होता है. दो महीने के बाद भी अगर हालात सामन्य नहीं होते तो इस स्थिति में उपायुक्त प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही जिला में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: देहरा पूर्व विधायक ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क, सेनेटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 7 महीने का मासूम और मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे थे वापस

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला सोलन, हमीरपुर और शिमला में कर्फ्यू अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस मसले को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने साफ किया है कि सरकार की तरफ से 30 जून तक प्रदेश भर में कर्फ्यू एक्सटेंड करने जैसा फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में जिला उपायुक्तों को कर्फ्यू बढ़ाने की स्वतंत्रता दी है. जिसके तहत जिला शिमला, सोलन और हमीरपुर में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर दिया गया है.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला दंडाधिकारी अपने जिलों में दो महीनों से अधिक समय के लिए कर्फ्यू लागू नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में दो महीने की अवधि 24 मई को पूरी हो गई है, लेकिन राज्य में कोरोना महामारी पर अभी तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है. इसलिए यह महसूस किया गया कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि कर्फ्यू में आगामी विस्तार देना पड़े.

गौर रहे कि जिला उपयुक्त के पास आईपीसी की धारा 144(1) के अंतर्गत दो महीने तक जिला में कर्फ्यू लगाने का अधिकार होता है. दो महीने के बाद भी अगर हालात सामन्य नहीं होते तो इस स्थिति में उपायुक्त प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही जिला में कर्फ्यू को एक्सटेंड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: देहरा पूर्व विधायक ने पुलिस कर्मियों को बांटे मास्क, सेनेटाइजर और डस्ट फ्री गॉगल्स

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 7 महीने का मासूम और मां कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से लौटे थे वापस

Last Updated : May 26, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.