शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला के उपनगर संजौली में एम्बुलेंस सड़क बोथवेल संजौली सड़क को जनता को समर्पित किया. इसका निर्माण 19 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जिससे स्थानीय जनता को उनके घरद्वार तक सड़क की सुविधा मिलेगी. इसके साथ-साथ उन्होंने 7.50 लाख रुपये की लागत से बने नवनिर्मित संजौली वार्ड रूम का भी उद्घाटन किया.
इस कार्यालय के निर्माण में करीबन साढ़े सात लाख रुपये खर्च किए गए हैं. वॉर्ड कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जो लोग किन्ही कारणों से महापौर के कार्यालय नहीं जा पाते, उन्हें यहां सुविधाएं मिलेंगी और वे अपनी समस्याएं संजौली की पार्षद के पास रख पाएंगे हैं.
शिंक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा की लोगों को आपातकाल स्थिति में अस्पताल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोगों को दिक्कतें पेश नहीं आएंगी. मार्ग का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भी बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी.
पढ़ें: खुले आसमान के नीचे जिंदगी बिताने को मजबूर है ये गरीब परिवार, प्रशासन से नहीं मिली मदद