शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सीएम जयराम के विदेश दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम के प्रयासों से प्रदेश में एफडीआई (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) में बढ़ोतरी होगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रदेश में नए उद्योग लगेंगे.
सुरेश भारद्वाज ने सीएम जयराम के विदेश में हुए रोड शो को सफल बताते हुए कहा कि हिमाचल ने जर्मनी के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिससे प्रदेश में कृषि और बागवानी को बढ़ावा मिलेगा. इससे प्रदेश में बागवानी और कृषि के लिए नई तकनीक विकसित होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जब भी केंद्र में आई है. प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में हिमाचल को विशेष औद्योगिक पैकेज मिला था. इसके अलावा भी प्रदेश से बेरोजगारी कम करने में बीजेपी सरकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर 10 से 15 जून तक विदेश दौरे पर हैं. धर्मशाला में नवंबर महीने में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होना है, जिसमें देश के साथ विदेशों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है.