शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी पहले वर्ष के छात्रों के सप्लीमेंट्री परीक्षाएं अक्टूबर माह में करवाई जाएंगी. जो छात्र यूजी के पहले वर्ष में जिन दो विषयों में उतीर्ण नहीं हो पाए हैं, उन विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं छात्र अब दे पाएंगे.
एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री पहले वर्ष के छात्रों के लिए यह सप्लीमेंट्री परीक्षाएं करवाई जा रही है. बता दें कि जो भी छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा देना चाहते हैं उन छात्रों को पहले ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना होगा.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म एचपीयू की वेबसाइट www.exms.hpushimla.in पर उपलब्ध करवाया गया है. शनिवार से ही छात्र इस परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ जे एस नेगी ने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए बिना किसी विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 9 अक्टूबर तय की गई है. इस तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों से विश्वविद्यालय के नियमों के तहत लेट फीस ली जाएगी.
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर इसे विश्वविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है. रूसा के पहले वर्ष का वार्षिक परिणाम एचपीयू ने घोषित कर दिया है. इस परिणाम ने जो छात्र एक या दो विषयों में फैल है उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से करवाई जा रही है.