ETV Bharat / state

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की गर्मियों में होने वाली छुट्टियां रद्द, अधिसूचना जारी - मेडिकल कॉलेज की छुट्टियां रद्द

प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में होने वाली गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1014 हो गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 359 हो गयी है. कोरोना के कारण अब तक 8 लोग प्रदेश में जान गंवा चुके हैं.

cm jairam thakur
फोटो.
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:17 PM IST

शिमला: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में होने वाली गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1014 हो गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 359 हो गयी है. कोरोना के कारण अब तक 8 लोग प्रदेश में जान गंवा चुके हैं. इनमें से से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.

वहीं, गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवानों समेत हिमाचल में कोरोना के 35 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 15 लोग ठीक भी हो गए. जिला किन्रौर में 17, शिमला में 6, हमीरपुर में 3, ऊना 3, कांगड़ा में 2, लाहौल स्पीति-बिलासपुर-सिरमौर-मंडी में 1-1 मामला सामने आया है.

किन्नौर के जंगी में 17 जवान और 6 जवान ज्यूरी रामपुर शिमला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ज्यूरी में 43 बटालियन के छह आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन थे। अन्य 17 किन्नौर के जंगी में क्वारंटीन थे.

शिमला: कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में होने वाली गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमन की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.

वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1014 हो गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 359 हो गयी है. कोरोना के कारण अब तक 8 लोग प्रदेश में जान गंवा चुके हैं. इनमें से से 359 केस एक्टिव हैं. वहीं, 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की जान भी जा चुकी है.

वहीं, गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवानों समेत हिमाचल में कोरोना के 35 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 15 लोग ठीक भी हो गए. जिला किन्रौर में 17, शिमला में 6, हमीरपुर में 3, ऊना 3, कांगड़ा में 2, लाहौल स्पीति-बिलासपुर-सिरमौर-मंडी में 1-1 मामला सामने आया है.

किन्नौर के जंगी में 17 जवान और 6 जवान ज्यूरी रामपुर शिमला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ज्यूरी में 43 बटालियन के छह आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सभी ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन थे। अन्य 17 किन्नौर के जंगी में क्वारंटीन थे.

पढ़ें: दुबई से लौटा युवक 1 महीने बाद निकला कोरोना पॉजिटिव, नहीं थे संक्रमण के कोई लक्षण

पढ़ें: हिमाचल में 1000 के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सेना और पुलिस भी प्रभावित

पढ़ें: Weather Update: प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, 5 और 6 जुलाई लिए येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.