ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस, अब मंत्री से पहले सीपीएस को जाएगी फाइल - हिमाचल प्रदेश में सीपीएस की नियुक्ति

हिमाचल प्रदेश में सीपीएस की नियुक्ति के बाद अब उनके लिए रूल्ज ऑफ बिजनेस बनाए (Rules of Business of CPS in Himachal) गए हैं. मंगलवार को इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. अब मंत्री से पहले फाइल सीपीएस के पास जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 6:13 AM IST

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छह सीपीएस की नियुक्ति की है. चूंकि देश भर में सीपीएस की नियुक्तियां विवादों में रही है लिहाजा सुखविंदर सिंह सरकार ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सीपीएस के लिए रूल्ज ऑफ बिजनेस बनाए हैं. मंगलवार को इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब सीपीएस भी उन विभागों से जुड़ी फाइल देख सकेंगे, जिन विभागों से उन्हें अटैच किया गया है. हालांकि सीपीएस कोई निर्णय सीधे नहीं ले पाएंगे, वे केवल सुझाव दे सकेंगे. लेकिन रूल्ज ऑफ बिजनेस में एक बड़ी व्यवस्था ये की गई है कि सरकार के विभिन्न विभागों की फाइल संबंधित विभाग से अटैच सीपीएस के पास से होकर जाएगी.

सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस.
सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस.

मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार की तरफ से रूल्ज ऑफ बिजनेस में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार मुख्य संसदीय सचिव एक्ट-2006 के सेक्शन चार में प्रावधान है कि सीपीएस राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से असाइन की गई ड्यूटी कर सकते हैं. इसके अलावा एक्ट में ये भी प्रावधान है कि फाइल पर विभागीय सचिव की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर फैसला लेने का अधिकार सीपीएस को नहीं होगा.

अलबत्ता मुख्य संसदीय सचिव फाइल पर विषय से संबंधित अपना नोट रिकॉर्ड कर सकता है. यह फाइल नोट एक प्रपोजल के रूप में हो सकता है. वहीं, इस फाइल नोट पर विभाग का मंत्री यानी मिनिस्टर इंचार्ज ही फैसला ले सकेगा. अब सुखविंदर सिंह सरकार ने इन्हीं प्रावधानों के अनुसार सभी विभागीय सचिवों को कहा है कि मिनिस्टर इंचार्ज को भेजे जाने वाली फाइलें मुख्य संसदीय सचिवों के माध्यम से भेजी जाएं.

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार के समय ही सीएम सुखविंदर सिंह ने छह सीपीएस को शपथ दिलाई थी। सरकार ने सुंदर सिंह ठाकुर, मोहनलाल ब्राक्टा, संजय अवस्थी, रामकुमार चौधरी, किशोरी लाल, आशीष बुटेल को सीपीएस बनाया है. इनमें से संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री के साथ अटैच किया गया है.

वहीं, सुंदर सिंह ठाकुर को ऊर्जा, वन और पर्यटन के साथ जोड़ा गया है. अभी केवल दो को ही अटैच किया गया है. छह में से बाकी बचे चार मुख्य संसदीय सचिवों आशीष बुटेल, किशोरीलाल, मोहनलाल ब्राक्टा और रामकुमार चौधरी को लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. जल्द ही इन्हें भी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nasal Vaccine: नाक से ली जाने वाली वैक्सीन के छह बैच पहुंचे CDL कसौली, क्वालिटी और कंट्रोल की होगी जांच

शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने छह सीपीएस की नियुक्ति की है. चूंकि देश भर में सीपीएस की नियुक्तियां विवादों में रही है लिहाजा सुखविंदर सिंह सरकार ने किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए सीपीएस के लिए रूल्ज ऑफ बिजनेस बनाए हैं. मंगलवार को इस बारे में सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.

मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब सीपीएस भी उन विभागों से जुड़ी फाइल देख सकेंगे, जिन विभागों से उन्हें अटैच किया गया है. हालांकि सीपीएस कोई निर्णय सीधे नहीं ले पाएंगे, वे केवल सुझाव दे सकेंगे. लेकिन रूल्ज ऑफ बिजनेस में एक बड़ी व्यवस्था ये की गई है कि सरकार के विभिन्न विभागों की फाइल संबंधित विभाग से अटैच सीपीएस के पास से होकर जाएगी.

सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस.
सुखविंदर सरकार ने बनाए सीपीएस के रूल्ज ऑफ बिजनेस.

मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार की तरफ से रूल्ज ऑफ बिजनेस में बदलाव किया गया है. इसके अनुसार मुख्य संसदीय सचिव एक्ट-2006 के सेक्शन चार में प्रावधान है कि सीपीएस राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से असाइन की गई ड्यूटी कर सकते हैं. इसके अलावा एक्ट में ये भी प्रावधान है कि फाइल पर विभागीय सचिव की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर फैसला लेने का अधिकार सीपीएस को नहीं होगा.

अलबत्ता मुख्य संसदीय सचिव फाइल पर विषय से संबंधित अपना नोट रिकॉर्ड कर सकता है. यह फाइल नोट एक प्रपोजल के रूप में हो सकता है. वहीं, इस फाइल नोट पर विभाग का मंत्री यानी मिनिस्टर इंचार्ज ही फैसला ले सकेगा. अब सुखविंदर सिंह सरकार ने इन्हीं प्रावधानों के अनुसार सभी विभागीय सचिवों को कहा है कि मिनिस्टर इंचार्ज को भेजे जाने वाली फाइलें मुख्य संसदीय सचिवों के माध्यम से भेजी जाएं.

उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार के समय ही सीएम सुखविंदर सिंह ने छह सीपीएस को शपथ दिलाई थी। सरकार ने सुंदर सिंह ठाकुर, मोहनलाल ब्राक्टा, संजय अवस्थी, रामकुमार चौधरी, किशोरी लाल, आशीष बुटेल को सीपीएस बनाया है. इनमें से संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री के साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावा पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य मंत्री के साथ अटैच किया गया है.

वहीं, सुंदर सिंह ठाकुर को ऊर्जा, वन और पर्यटन के साथ जोड़ा गया है. अभी केवल दो को ही अटैच किया गया है. छह में से बाकी बचे चार मुख्य संसदीय सचिवों आशीष बुटेल, किशोरीलाल, मोहनलाल ब्राक्टा और रामकुमार चौधरी को लेकर अभी कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. जल्द ही इन्हें भी विभागों के साथ अटैच किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nasal Vaccine: नाक से ली जाने वाली वैक्सीन के छह बैच पहुंचे CDL कसौली, क्वालिटी और कंट्रोल की होगी जांच

Last Updated : Jan 18, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.