शिमला: नादौन विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पत्र लिखकर सीएम जयराम ठाकुर से मांग की है कि प्रदेश मंत्रिमंडल और सभी विधायकों का आयकर राज्य सरकार द्वारा भरा जाता है. इसमें मंत्रियों, विधायकों को छूट भी मिलती है. सुक्खू ने सीएम से अनुरोध किया है कि इस छूट को सरकार तत्काल प्रभाव से वापस ले.
कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लिखा है कि विधायकों और मंत्रियों को आयकर भरने में मिलने वाली छूट खत्म होने से जनता का मंत्रियों और विधायकों में विश्वास और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब विधायक आम जनता की तरह ही आयकर भरेंगे तो उनकी भूमिका संदिग्ध नहीं रहेगी.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस छूट को खत्म करने से मंत्रियों, विधायकों के जीवन की पारदर्शिता बढ़ेगी. इसके अलावा जनता के मन में चुने हुए प्रतिनिधियों को लेकर बन चुकी गलत धारणा खत्म होगी. सुक्खू ने सीएम को लिखे पत्र में लिखा कि इससे हम जनता के बीच गर्व से कह सकेंगे कि आयकर भरने में मिलने वाली छूट को उन्होंने खुद छोड़ा है.