शिमला: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सबसे स्थिर सरकार होगी. 40 विधायक चुनकर आए हैं और तीन और ने समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या 43 हो गई है. समर्थन देने के बावजूद टूट बीजेपी में होगी. कांग्रेस मे कभी टूट नहीं होगी. आने वाले भविष्य में बीजेपी के 6 से 7 विधायक टूटकर कांग्रेस में आ सकते हैं. (Sukhwinder Singh Sukhu On Pratibha Singh) (Congress MLA Sukhwinder Singh)
बोले सुक्खू- 'मैं भी वीरभद्र की विरासत को आगे बढ़ा रहा': सुक्खू से जब पूछा गया कि क्या वे भी हिमाचल के सीएम की रेस में हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी भी रेस मे ना आज हूं ना कल था और ना भविष्य में हूं. मैंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप मे हमेशा काम किया है. मुझे कभी पद की लालसा नहीं रही है. छात्र जीवन में कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रदेश का अध्यक्ष बनाया और जब युवा जीवन में था तो युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. मुझे पार्टी ने बहुत कुछ दिया है और पार्टी का हुकूम मानना मेरा दायित्व है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं भी वीरभद्र सिंह जी की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं. हम सब एक परिवार के लोग हैं. कांग्रेस सभी लोगों के बीच सामंजस्य बैठकर आगे बढ़ेगी.
प्रतिभा सिंह के सीएम बनने के सवाल पर सुक्खू का जवाब: साथ ही उन्होंने प्रतिभा सिंह सीएम बनेंगी या नहीं के सवाल पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वे वीरभद्र सिंह की विरासत को रिप्रेजेंट करती हैं. सभी वीरभद्र सिंह के कार्यों को याद रखते हैं. यशवंत सिंह परमार को हिमाचल बनाने के लिए याद रखते हैं. रामलाल ठाकुर ने उसे आगे बढ़ाया इसलिए उन्हें याद रखते हैं. प्रतिभा सिंह को तो लेगेसी को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया. जो भी उनके कार्य हैं हम उसको याद रखते हैं.
बता दें कि हिमाचल में सीएम पद के कई दावेदार हैं और वो भले ही ये बोल रहे हों कि जो आलाकमान तय करेगा वही होगा, लेकिन साथ ही वो अपनी दावेदारी का दावा भी ठोक रहे हैं. अब तक हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ही फ्रंट रनर थे, लेकिन अब मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा और धनीराम शांडिल का नाम भी रेस में चर रहा हैं. हिमाचल में कांग्रेस गुटों में बंट गई है. बैठकों का दौर जारी है, इसके लिए कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, ऑब्जर्वर भूपेश बघेल और भूपेंद्र हुड्डा तिकड़म भिड़ाए हुए हैं. उधर, विवाद की आशंका के चलते प्रियंका गांधी ने पहले ही दावेदारों की लिस्ट मंगा ली है.
पढ़ें- 'मैं CM की रेस में नहीं', हिमाचल में जारी हंगामा के बीच बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू