शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में वीरवार को प्रश्नकाल के बाद बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने प्रदेश की नई खेल नीति को लेकर संकल्प लाया, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने हिस्सा लिया था.
इस दौरान विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खेल नीति को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खेल मंत्री ने विधानसभा में दो साल पहले नई खेल नीति लाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नई खेल नीति नहीं लाई गई है.
सुक्खू ने खेल नीति के बहाने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा और कहा कि खेल नीति के लाने से पहले सरकार खेल संघों को अनुराग ठाकुर के कब्जे से छुड़ाया जाए. कोई खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो उन्हें इन एसोसिएशन से अनुमति लेनी पड़ती है. सरकार नई खेल नीति लाने से पहले नेताओं से इन एसोसिएशन को आजाद करना पड़ेगा.
खिलाड़ियों और युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ानी चाहिए. नेशनल खेलने वालों को 50 लाख देना और कोई अन्तरराष्ट्रीय खेलता है तो 3 करोड़ ओलम्पिक में 5 करोड़ का प्रावधान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को ज्यादा बजट खिलाड़ियों के लिए रखना चाहिए.
खिलाड़ियों की डाइट मनी 60 रुपये से बड़ा कर 300 रुपये करना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर मुख्यमंत्री सार्थक सोच रखते हैं तो इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही खेलों में सही मायने में बढ़ावा देना चाहते हैं तो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होना चाहिए और कोच की नियुक्ति होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सीएम ने पेश की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट, विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी..