शिमला: आईजीएमसी शिमला में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की आत्महत्या (Doctor Suicide in IGMC Shimla) ने कई सवाल खड़े कर दिए है. आईजीएमसी ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी यहां पर तीन के करीब डॉक्टरों की मौत हो चुकी है और ये मामले भी आत्महत्या से ही जुड़े हुए हैं. इससे पहले भी 7 मार्च 2020 को आर्थों के एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. जबकि उससे पहले रेडियोलोजी विभाग के एक डॉक्टर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर डॉक्टर आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?
आईजीएमसी के सर्जरी विभाग में बीते दिनों जूनियर रैजिडेंट डॉक्टर (Suicide of Junior resident doctor in IGMC) द्वारा अपने कमरे में की गई आत्महत्या के बाद लोगों सोचने को मजबूर हैं की ऐसा हो क्यों रहा है. वीरवार को सर्जरी विभाग के बाहर मृतक के प्रत्यक्षदर्शियों डॉक्टर अन्य साथियों के साथ वार्तालाप करते रहे, लेकिन किसी ने भी मीडिया के सामने कुछ भी नहीं कहा. प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टरों का कहना था उन्हें बताने से मना किया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपना बयान पुलिस में दर्ज करवा दिया है.
कुछ डॉक्टरों का कहना था कि डॉक्टर वोमिका जोहरी आत्महत्या कैसे कर सकती हैं, वह तो बहुत अच्छी डॉक्टर थी. वह दिल्ली से सपने लेकर यहां आई थी. उन्हें एक बहुत अच्छा डॉक्टर बनना था और गरीब मरीजों की सहायता करनी थी. मृतक डॉक्टर के सहपाठियों को कहना था कि वे हर समय अपने वार्ड में मरीजों की केयर करती थीं और छुट्टी वाले दिन भी वे अपने मरीजों की जांच और देखभाल करने के लिए वार्ड में आती थीं. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अपने साथी के चले जाने का गम है.
मोबाइल फोन खोल सकता है कई राज: पुलिस ने कमरे से जो मोबाइल फोन बरामद किया है वह आत्महत्या (Suicide in IGMC Shimla) के कई राज खोल सकता है. पुलिस ने अभी मोबाइल फोन को फॉरेंसिक के लिए नहीं भेजा है. शीघ्र ही पुलिस मोबाइल फोन को फॉरेंसिक के लिए भेजेगी. रिपोर्ट आने के बाद कई खुलासे हो सकते हैं और ये भी पता चल पाएगा कि अंतिम बार डॉ. वोमिका जोहरी ने किससे बात की थी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. दिल्ली से महिला डॉक्टर के परिजन शिमला आए थे और शव लेकर वापिस दिल्ली चले गए. डॉक्टर वोमिका पीजी अंतिम वर्ष में थी और सर्जरी वार्ड में तैनात थी. एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू ने बताया कि पीजी कर रही महिला डॉक्टर द्वारा की गई आत्महत्या मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले को लेकर जांच जारी है. मौके से जो मोबाइन फोन बरामद हुआ है, उसे शीघ्र ही जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा.