चंडीगढ़/शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को हिमाचल वापस लाने के प्रयास लगातार जारी हैं. रविवार को पथ परिवहन निगम की बसों में चंडीगढ़ से 350 से अधिक छात्रों को वापस हिमाचल लाया गया. वहीं, शेष छात्रों को निकालने के लिए सरकार और अधिकारियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए चंडीगढ़ हिमाचल भवन में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाना भी शुरू कर दिया है.
सरकार ने इस कवायद को जारी रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. चंडीगढ़ में हिमाचल भवन में इसके लिए छात्र रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के पहले दिन करीब 550 से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. सरकार का प्रयास है कि जो छात्र चंडीगढ़ से वापस अपने राज्य आना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से हिमाचल लाया जाए.
छात्रों के नए रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारी लिस्ट तैयार कर रहे हैं और अब इसमें थोड़ा सा परिवर्तन करते हुए कार्य किया जा रहा है. रविवार को चंडीगढ़ से भेजे गए छात्रों को सोलन भेजा गया था, लेकिन अब कोशिश की जा रही है कि नए रजिस्ट्रेशन में छात्रों की जिलेवार लिस्ट तैयार की जाए. लिस्ट को अधिकारी लगातार अपडेट कर रहे हैं और इस बार छात्रों को जिलेवार ही हिमाचल में प्रवेश करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मैहतपुर बॉर्डर से अपने प्रदेश लौटे बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचली, एंट्री से पहले हो रही स्क्रीनिंग
दरअसल, सोलन में एक साथ सैकड़ों छात्रों को रखने की व्यवस्था करना काफी मुश्किल है. ऐसे में छात्रों को सीधा उनके गृह जिला में भेजने का निर्णय लिया गया है. बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में शेष छात्रों को भी वापस हिमाचल भेज दिया जाएगा.