ETV Bharat / state

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खत्म की हड़ताल, HC के कार्यकारी न्यायाधीश ने दिया ये आश्वासन

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी के छात्रों ने हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद 10 दिनों बाद अपनी हड़ताल वापस ली.

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:52 PM IST

शिमला: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी में बीते 10 दिनों से चल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को खत्म हो गया. छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे, लेकिन हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने हड़ताल वापस ले ली.

गुरुवार को दोपहर बाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और बार काउंसिल के अध्यक्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पहुंच कर प्रशासन के साथ उन्होंने छात्रों से उनकी मांगों को लेकर बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश के आश्वसन के बाद छात्रों ने हड़ताल को वापस ले ली. बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट्स ने विवि पर मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाया था.

शिमला: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घनाटी में बीते 10 दिनों से चल रहा छात्रों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को खत्म हो गया. छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे, लेकिन हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने हड़ताल वापस ले ली.

गुरुवार को दोपहर बाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और बार काउंसिल के अध्यक्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पहुंच कर प्रशासन के साथ उन्होंने छात्रों से उनकी मांगों को लेकर बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा.

मुख्य न्यायाधीश के आश्वसन के बाद छात्रों ने हड़ताल को वापस ले ली. बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. स्टूडेंट्स ने विवि पर मूलभूत सुविधाएं न देने का आरोप लगाया था.

Intro:नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पिछले 10 दिनों से चल रहा हछात्रों का आंदोलन आज खत्म हो गया है। पहले जहां छात्र अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति के लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे तो वहीं अब छात्रों ने उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी के आश्वासन के बाद छात्रों ने हड़ताल को वापस ले लिया है। वीरवार को दोपहर बाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और बार काउंसिल के अध्यक्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां पहुंच कर प्रशासन के साथ ही उन्होंने छात्रों से भी उनकी मांगों को लेकर बातचीत की।


Body:बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी मांगे हैं उन पर जल्द से जल्द काम किया जाएगा जिससे कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उनके इस आश्वासन के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने 10 दिनों से चल रही अपनी हड़ताल को वापस ले लिया है। अब जब हड़ताल वापस हो गई है तो छात्र कक्षाओं में जाकर अपनी कक्षाएं लगाएंगे जिससे कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बन सकेगा और छात्र कक्षा में जाकर अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।


Conclusion:बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि छात्र विश्वविद्यालय में उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। ना पीने के लिए पानी है और ना ही उन्हें बेहतर खाना दिया जा रहा है। छात्र लाखों की फीस प्रशासन को दे रहे हैं बावजूद इसके भी उन्हें ना तो ट्रांसपोर्टेशन और ना ही मेडिकल सुविधाएं विश्वविद्यालय में मुहैया करवाई जा रही हैं। हॉस्टलों की हालत भी खस्ता है जिसकी वजह से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । अपनी इन्हीं सब मांगों को लेकर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति से लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे और छात्रों का कहना था कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन कुलपति की ओर से मांगों को लेकर नहीं मिलता है तब तक छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। अब जब कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने छात्रों को उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर आश्वासन दिया है तो उसके बाद छात्रों ने अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.