ETV Bharat / state

Shimla Landslide: चौपाल में लैंडस्लाइड की चपेट में आए स्कूली बच्चे, दलदल में फंसी बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. प्रदेशभर में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. चौपाल में स्कूली बच्चे लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इनमें एक लड़की बुरी तरह से दलदल में फंस गई. जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया. (Shimla Landslide) (Student Rescue in Chaupal Shimla)

Student Rescue in Chaupal Shimla
चौपाल में लैंडस्लाइड की चपेट में आए स्कूली बच्चे
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 12:30 PM IST

शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में आए स्कूली बच्चे

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में आई आपदा अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें भारी बारिश के बावजूद भी स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि बीते दिनों प्रदेश सरकार ने बारिश के दौरान स्कूल बंद कर दिए थे, ताकि बच्चों को किसी तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़े. लगातार 10 से 12 दिन की छुट्टियों के बाद मौसम के साफ होते ही प्रशासन ने स्कूल खोल दिए थे, लेकिन अब फिर से बरसात का कहर शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

लैंडस्लाइड की चपेट में स्कूली बच्चे: ताजा मामला चौपाल विकास खंड की लिंगजार पंचायत का है. यहां पर जुबाचरड़ गांव से लिंगजार स्कूल जा रहे बच्चे लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इन में से दो लड़कियां लैंडस्लाइड के मलबे में धंस गई. जबकि एक बच्ची इतनी बुरी तरह से कीचड़ में धंस गई थी की उसे बचाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया. स्कूल जाते समय यह बच्ची लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई और बुरी तरह से मलबे से बने दलदल में फंस गई.

Student Rescue in Chaupal Shimla
लैंडस्लाइड के मलबे में फंसी स्कूली छात्रा

मलबे में फंसी बच्ची का रेस्क्यू: जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को दलदल से निकाला. इस दौरान बच्ची पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ थी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यदि बच्चे पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ जाते तो उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता और कोई भी बड़ी अनहोनी घट सकती थी.

Student Rescue in Chaupal Shimla
मलबे में फंसी बच्ची का किया रेस्क्यू

प्रदेश में फिर बिगड़े हालात: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच अभी भी समस्या गंभीर बनी हुई है. इसमें स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में स्कूल जाते इन बच्चों के सिर पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. हालांकि प्रदेश सरकार ने सभी एसडीएम को उनके इलाकों में मौसम की स्थिति को देखते हुए भी स्कूलों में छुट्टियां करने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ था. बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चौपाल में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है.

ये भी पढे़ं: Solan Landslide: सोलन में आफत की बारिश, फिर बंद हुआ चंडीगढ़-शिमला NH-5, चक्की मोड़ के पास लगातार हो रहा लैंडस्लाइड

शिमला में लैंडस्लाइड की चपेट में आए स्कूली बच्चे

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में आई आपदा अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें भारी बारिश के बावजूद भी स्कूल जाना पड़ रहा है. हालांकि बीते दिनों प्रदेश सरकार ने बारिश के दौरान स्कूल बंद कर दिए थे, ताकि बच्चों को किसी तरह की समस्या से दो-चार न होना पड़े. लगातार 10 से 12 दिन की छुट्टियों के बाद मौसम के साफ होते ही प्रशासन ने स्कूल खोल दिए थे, लेकिन अब फिर से बरसात का कहर शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

लैंडस्लाइड की चपेट में स्कूली बच्चे: ताजा मामला चौपाल विकास खंड की लिंगजार पंचायत का है. यहां पर जुबाचरड़ गांव से लिंगजार स्कूल जा रहे बच्चे लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. इन में से दो लड़कियां लैंडस्लाइड के मलबे में धंस गई. जबकि एक बच्ची इतनी बुरी तरह से कीचड़ में धंस गई थी की उसे बचाना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया. स्कूल जाते समय यह बच्ची लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई और बुरी तरह से मलबे से बने दलदल में फंस गई.

Student Rescue in Chaupal Shimla
लैंडस्लाइड के मलबे में फंसी स्कूली छात्रा

मलबे में फंसी बच्ची का रेस्क्यू: जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को दलदल से निकाला. इस दौरान बच्ची पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ थी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि यदि बच्चे पूरी तरह से मलबे की चपेट में आ जाते तो उन्हें बचाना मुश्किल हो जाता और कोई भी बड़ी अनहोनी घट सकती थी.

Student Rescue in Chaupal Shimla
मलबे में फंसी बच्ची का किया रेस्क्यू

प्रदेश में फिर बिगड़े हालात: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच अभी भी समस्या गंभीर बनी हुई है. इसमें स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में स्कूल जाते इन बच्चों के सिर पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. हालांकि प्रदेश सरकार ने सभी एसडीएम को उनके इलाकों में मौसम की स्थिति को देखते हुए भी स्कूलों में छुट्टियां करने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ था. बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चौपाल में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है.

ये भी पढे़ं: Solan Landslide: सोलन में आफत की बारिश, फिर बंद हुआ चंडीगढ़-शिमला NH-5, चक्की मोड़ के पास लगातार हो रहा लैंडस्लाइड

Last Updated : Aug 11, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.