शिमला: शिमला के कनलोग स्कूल से एक बच्चा लापता हो गया है. स्कूल प्रशासन ने बच्चे के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
6वीं में पढ़ने वाला आयुष सर्वोदय आश्रम से माध्यमिक स्कूल कनलोग गया था. छात्र ने सुबह उसने अन्य बच्चों के साथ कक्षाएं लगाईं, लेकिन दोपहर के समय वह स्कूल से ही लापता हो गया. बताया जा रहा है कि छात्र मिड डे मिल का भोजन करने गया था. 2 बजे जब कक्षाएं शुरू हुई तो वह वापस कक्षा में नहीं लौटा. स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.
स्कूल प्रशासन ने छात्र की तलाश शुरू की. आश्रम प्रबंधन को आयुष के बारे में पूछा तो उनका कहना था वह आश्रम नहीं आया. ऐसे में स्कूल प्रशासन ने छात्र के परिजनों को लापता होने की सूचना दी. उसके बाद पुलिस को भी शिकायत दी. पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल बच्चे का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्र का पता लगाया जाएगा.