ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:30 PM IST

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो.

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए फाइव डे वर्किंग वीक का प्रावधान किया गया है.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार के पंचयात प्रतिनिधियों से भी बातचीत की.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 2,750 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 500 वेंटिलेटर हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 वर्ष के 21,925 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 787 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9,044 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,130 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 6,25,387 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 8,653 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 58,6457 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 71,538 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

हिमाचल में कोरोना संक्रमण

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 86 हजार 138 पर जा पहुंचा है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 2073 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 24 संक्रमितों की मौत हुई है. शनिवार को 877 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,291 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 71 हजार 396 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के 360 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं, जबकि सबसे कम 5 मामले लाहौल स्पीति जिले में आए हैं.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 14,40,233 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,49,906 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 4,189 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में कोरोना का कहर! शनिवार को 24 लोगों की मौत, 2073 नए मामले

शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए फाइव डे वर्किंग वीक का प्रावधान किया गया है.

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार के पंचयात प्रतिनिधियों से भी बातचीत की.

हिमाचल में कोरोना से 'जंग'

हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 2,750 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 800 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 500 वेंटिलेटर हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 वर्ष के 21,925 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 787 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9,044 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,130 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 6,25,387 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 8,653 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 58,6457 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 71,538 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

हिमाचल में कोरोना संक्रमण

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 86 हजार 138 पर जा पहुंचा है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश में 2073 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 24 संक्रमितों की मौत हुई है. शनिवार को 877 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,291 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 71 हजार 396 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं. शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना के 360 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं, जबकि सबसे कम 5 मामले लाहौल स्पीति जिले में आए हैं.

story-on-medical-facility-and-corona-vaccination-in-himachal-pradesh-till-24th-april
फोटो

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 14,40,233 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 13,49,906 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 4,189 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में कोरोना का कहर! शनिवार को 24 लोगों की मौत, 2073 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.