शिमला: मुख्यमंत्री कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए अंशदान का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने सीएम जयराम को राहत कोष के लिए 50 लाख रुपये और मुख्यमंत्री कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 29 लाख 21 हजार 271 रुपये के चेक भेंट किए.
ऊर्जा मंत्री ने सौंपा चेक
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने भी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 3.11 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया है. सीएम जयराम ने कहा कि इस तरह के योगदान समाज के परोपकारी और संपन्न वर्गों को इस कोष में उदारतापूर्वक दान करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस फंड का उपयोग संकट की घड़ी में जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बिना कुछ खाए-पीए मरीजों की सेवा में डटी हैं नर्स, PPE किट में 8 घंटे बिताने के बाद ऐसी होती है हालत