ETV Bharat / state

कोविड-19 के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापितः मुख्यमंत्री

कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. ये कक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश के बाहर मौजूद हिमाचलियों को सही जानकारी, सूचना और अन्य आवश्यक सहायता मिल सकेगी.

State Control Room set up for Kovid-19
कोविड-19 के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:17 PM IST

शिमला : कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. ये कक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश के बाहर मौजूद हिमाचलियों को सही जानकारी, सूचना और अन्य आवश्यक सहायता मिल सकेगी.

ये टीमें हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थापित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) से कार्य करेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सभी टीमें प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की निगरानी में काम करेंगी, जिनकी कोविड-19 महामारी के राज्य नोडल अधिकारी डीसी राणा सहायता करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी सहित सभी आवश्यक ऐहतियाती उपायों को प्रदेश में लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए सरकार ने समर्पित हेल्पलाइन नंबर, 0177-2626076, 0177-2626077, 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 और 0177-2621154 (फैक्स) स्थापित करने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि फोन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 चार टीमों द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बारी-बारी संचालित किए जाएंगे. शेष फोन नंबर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे संचालित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल की ने लोगों से की सावधानी बरतनें की अपील

शिमला : कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया. ये कक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य कर रहा है. इसके माध्यम से प्रदेश के बाहर मौजूद हिमाचलियों को सही जानकारी, सूचना और अन्य आवश्यक सहायता मिल सकेगी.

ये टीमें हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थापित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) से कार्य करेंगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सभी टीमें प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा की निगरानी में काम करेंगी, जिनकी कोविड-19 महामारी के राज्य नोडल अधिकारी डीसी राणा सहायता करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी सहित सभी आवश्यक ऐहतियाती उपायों को प्रदेश में लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण फंसे हुए लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए सरकार प्रयासरत है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके लिए सरकार ने समर्पित हेल्पलाइन नंबर, 0177-2626076, 0177-2626077, 0177-2622204, 0177-2629688, 0177-2629939 और 0177-2621154 (फैक्स) स्थापित करने का फैसला लिया है.

उन्होंने कहा कि फोन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 चार टीमों द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बारी-बारी संचालित किए जाएंगे. शेष फोन नंबर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (एसईओसी) कर्मचारियों द्वारा चौबीसों घंटे संचालित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल की ने लोगों से की सावधानी बरतनें की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.