ETV Bharat / state

अब तक IGMC स्टाफ के 474 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, जनक राज बोले- नहीं आने देंगे स्टाफ में कमी - आईजीएमसी स्टाफ के 474 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल के स्टाफ पर भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है. बता दें कि अब तक अस्पताल स्टाफ के 474 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वर्तमान में 45 लोग कोरोना से ग्रसित हैं जिनका इलाज जारी है. इस स्थिति में अस्पताल के स्टाफ में कमी हो सकती है. हालांकि प्रशासान की ओर से कहा गया है कि स्टाफ की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:16 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में अब तक स्टाफ के 474 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोग शामिल हैं. वर्तमान में स्टाफ के 45 लोग कोरोना संक्रमित चल रहे हैं जिनका उपचार जारी है.

स्टाफ भी हो रहा कोरोना संक्रमण का शिकार

आईजीएमसी में कुल 292 बेड हैं और 247 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि जो स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं वह कम संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमित वैसे स्टाफ हो रहे हैं जो अन्य वार्डों और ओपीडी में काम कर रहे हैं. इन दिनों आईजीएमसी में 2000 से 2500 के करीब मरीज ओपीडी में अपना उपचार करवाने आ रहे हैं. ऐसे में इतने मरीजों का उपचार करते हुए डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ के लोगों को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. आईजीएमसी में कोरोना काल में भी ओपीडी चली रही है और ऑपरेशन भी हो ही रहे हैं. सिर्फ रूटीन के ऑपरेशन कम किए गए हैं.

आईजीएमसी स्टाफ में नहीं आने दी जाएगी कमी

क्षेत्रीय अस्पताल डीडीयू में 117 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. इस अस्पताल में सिर्फ कोरोना के ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. मरीजों की सुविधा के लिए यहां पर अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलबध करवाए गए हैं. ऑक्सीजन की यहां पर कोई कमी नहीं आने दी जा रही है. आईजीएमसी के डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में हमारा स्टाफ दिन रात मरीजों की सेवा में डटा हुआ है. जितने मरीज कोरोना के अस्पताल में भर्ती हैं, उन सभी का अच्छे से उपचार किया जा रहा है. कुछ स्टाफ के लोग कई बार पॉजिटिव भी आ जाते हैं लेकिन स्टाफ की फिर भी कोई कमी नहीं आने दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, 429 करोड़ रुपये का GST संग्रहण

शिमला: आईजीएमसी में अब तक स्टाफ के 474 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड सहित अन्य लोग शामिल हैं. वर्तमान में स्टाफ के 45 लोग कोरोना संक्रमित चल रहे हैं जिनका उपचार जारी है.

स्टाफ भी हो रहा कोरोना संक्रमण का शिकार

आईजीएमसी में कुल 292 बेड हैं और 247 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि जो स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं वह कम संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमित वैसे स्टाफ हो रहे हैं जो अन्य वार्डों और ओपीडी में काम कर रहे हैं. इन दिनों आईजीएमसी में 2000 से 2500 के करीब मरीज ओपीडी में अपना उपचार करवाने आ रहे हैं. ऐसे में इतने मरीजों का उपचार करते हुए डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ के लोगों को संक्रमित होने का ज्यादा खतरा रहता है. आईजीएमसी में कोरोना काल में भी ओपीडी चली रही है और ऑपरेशन भी हो ही रहे हैं. सिर्फ रूटीन के ऑपरेशन कम किए गए हैं.

आईजीएमसी स्टाफ में नहीं आने दी जाएगी कमी

क्षेत्रीय अस्पताल डीडीयू में 117 कोरोना के मरीज भर्ती हैं. इस अस्पताल में सिर्फ कोरोना के ही मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. मरीजों की सुविधा के लिए यहां पर अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलबध करवाए गए हैं. ऑक्सीजन की यहां पर कोई कमी नहीं आने दी जा रही है. आईजीएमसी के डॉक्टर जनक राज ने बताया कि आईजीएमसी में हमारा स्टाफ दिन रात मरीजों की सेवा में डटा हुआ है. जितने मरीज कोरोना के अस्पताल में भर्ती हैं, उन सभी का अच्छे से उपचार किया जा रहा है. कुछ स्टाफ के लोग कई बार पॉजिटिव भी आ जाते हैं लेकिन स्टाफ की फिर भी कोई कमी नहीं आने दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, 429 करोड़ रुपये का GST संग्रहण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.