ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के साथ अब बर्ड फ्लू की एंट्री, जानिए क्या होती है ये जानलेवा बीमारी

पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. ये बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है. यह वायरस ज्यादातर पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है. पशु भी इसका शिकार हो जाते हैं. बर्ड फ्लू मुर्गी, मोर बत्तख की प्रजातियों के साथ साथ टर्की, गीस और अन्य पक्षियों में तेजी से फैलता है.

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 2:52 PM IST

बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू

शिमला: पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. अब भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है. जिला प्रशासन ने पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे,चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगाया हुआ है. कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक प्रदेश के लिए चिंत की बात है.

क्या होता है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू के नाम से विख्यात ये बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है. यह वायरस ज्यादातर पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है. पशु भी इसका शिकार हो जाते हैं. बर्ड फ्लू मुर्गी, मोर बत्तख की प्रजातियों के साथ साथ टर्की, गीस और अन्य पक्षियों में तेजी से फैलता है. ये वायरस कोवों में भी फैलता है. यह वायरस बहुत खतरनाक होता है. समय पर इलाज ना मिलने के कारण पक्षियों और इंसानों की मौत हो जाती है. यह फ्लू पक्षियों से इंसानों और इंसान से इंसान में भी फैल सकता है.

बर्ड फ्लू इंसानों में संक्रमित पक्षियों और मुर्गियों के संपर्क में आने से होता है. मुर्गियों में फैलने पर ये खतरनाक रूप ले सकता है. इसके पीछे की बजह मुर्गी पालन है. ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन ज्यादा होता है. इसके साथ पोल्टी फार्म में बर्ड फ्लू फैलने से बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. अभी तक बर्ड फ्लू उन्हीं लोगों में देखा गया है जो पॉल्ट्री फॉर्म में बीमार पक्षियों के सीधे संपर्क में आते हैं.

बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं. इसके लक्ष्ण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं. सांस लेने में तकलीफ इसका मुख्य लक्षण है. इसके साथ बुखार, नाक का बहना कफ, सिर में दर्द, गले में सूजन, दस्त का होना, मांसपेशियों में दर्द, निमोनिया की शिकायत होना इसके मुख्य लक्षण हैं.

ऐसे करें बचाव

बर्ड फ्लू फैलने पर मांस का प्रयोग बंद करें. जिस एरिया में बर्ड फ्लू फैला है वहां जाने से बचें. इसके अलावा साफ-सफाई का ध्यान रखें. नाक, मुंह, आंख को ढक कर रखें. यह वायरस भी यहीं से इंसानों के शरीर में प्रवेश करता है.

बर्ड फ्लू का इलाज

बर्ड फ्लू से संक्रमित होने पर आदमी की मौत हो सकती है. इसकी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. अच्छी बात ये है कि इसकी कुछ कारगर दवाएं उपलब्ध हैं. एंटीवायरल ड्रग टैमीफ्लू और रेलेएंजा से इसका इलाज किया जाता है. इसके साथ ही खान-पान का पूरा ध्यान रखना जरूरी है. पेय पदार्थों का ज्याजा मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए. कोरोना वायरस के मरीज की तरह ही इस फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को भी अकेला रखा जाता है.

शिमला: पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. अब भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है. जिला प्रशासन ने पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे,चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगाया हुआ है. कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू की दस्तक प्रदेश के लिए चिंत की बात है.

क्या होता है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू के नाम से विख्यात ये बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है. यह वायरस ज्यादातर पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है. पशु भी इसका शिकार हो जाते हैं. बर्ड फ्लू मुर्गी, मोर बत्तख की प्रजातियों के साथ साथ टर्की, गीस और अन्य पक्षियों में तेजी से फैलता है. ये वायरस कोवों में भी फैलता है. यह वायरस बहुत खतरनाक होता है. समय पर इलाज ना मिलने के कारण पक्षियों और इंसानों की मौत हो जाती है. यह फ्लू पक्षियों से इंसानों और इंसान से इंसान में भी फैल सकता है.

बर्ड फ्लू इंसानों में संक्रमित पक्षियों और मुर्गियों के संपर्क में आने से होता है. मुर्गियों में फैलने पर ये खतरनाक रूप ले सकता है. इसके पीछे की बजह मुर्गी पालन है. ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन ज्यादा होता है. इसके साथ पोल्टी फार्म में बर्ड फ्लू फैलने से बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. अभी तक बर्ड फ्लू उन्हीं लोगों में देखा गया है जो पॉल्ट्री फॉर्म में बीमार पक्षियों के सीधे संपर्क में आते हैं.

बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं. इसके लक्ष्ण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं. सांस लेने में तकलीफ इसका मुख्य लक्षण है. इसके साथ बुखार, नाक का बहना कफ, सिर में दर्द, गले में सूजन, दस्त का होना, मांसपेशियों में दर्द, निमोनिया की शिकायत होना इसके मुख्य लक्षण हैं.

ऐसे करें बचाव

बर्ड फ्लू फैलने पर मांस का प्रयोग बंद करें. जिस एरिया में बर्ड फ्लू फैला है वहां जाने से बचें. इसके अलावा साफ-सफाई का ध्यान रखें. नाक, मुंह, आंख को ढक कर रखें. यह वायरस भी यहीं से इंसानों के शरीर में प्रवेश करता है.

बर्ड फ्लू का इलाज

बर्ड फ्लू से संक्रमित होने पर आदमी की मौत हो सकती है. इसकी कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. अच्छी बात ये है कि इसकी कुछ कारगर दवाएं उपलब्ध हैं. एंटीवायरल ड्रग टैमीफ्लू और रेलेएंजा से इसका इलाज किया जाता है. इसके साथ ही खान-पान का पूरा ध्यान रखना जरूरी है. पेय पदार्थों का ज्याजा मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए. कोरोना वायरस के मरीज की तरह ही इस फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को भी अकेला रखा जाता है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.