ETV Bharat / state

शिमला पुलिस सहायता कक्ष का स्पेशल कवर जारी, SP बोले: जनता के प्रति दायित्व और भी बढ़ गया - पूर्व राज्यत्व दिवस

लिस सहायता कक्ष का स्पेशल कवर जारी किया गया है. एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष पर डाक सेवा विभाग द्वारा स्पेशल कवर जारी कर इस असिस्टेंट रूम को जगह दी है. जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है. शिमला पुलिस का जनता के प्रति दायित्व आज से और भी बढ़ गया है.

Full statehood day
पूर्व राज्यत्व दिवस
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:26 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का डाक सेवा विभाग ने स्पेशल कवर जारी किया. कार्यक्रम में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया.

135 साल का हुआ पुलिस सहायता कक्ष

माल रोड स्थित हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष को बने हुए 135 साल हो चुके हैं. 1887 में यह रूम बनाया गया था. तब से लेकर अब तक जनता की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है.

वीडियो.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मीरा रंजन शेरिंग ने पुलिस विभाग को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस अच्छे कार्यों और सेवा के लिए जानी जाती है. डाक विभाग को शिमला के हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का स्पेशल कवर जारी करते खुशी मिली है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष पर डाक सेवा विभाग द्वारा स्पेशल कवर जारी कर इस असिस्टेंट रूम को जगह दी है. जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है. शिमला पुलिस का जनता के प्रति दायित्व आज से और भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: काजा में आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन, डॉ. राम लाल मारकंडा रहे मौजूद

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का डाक सेवा विभाग ने स्पेशल कवर जारी किया. कार्यक्रम में चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया.

135 साल का हुआ पुलिस सहायता कक्ष

माल रोड स्थित हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष को बने हुए 135 साल हो चुके हैं. 1887 में यह रूम बनाया गया था. तब से लेकर अब तक जनता की सेवा के लिए कार्य किया जा रहा है.

वीडियो.

डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मीरा रंजन शेरिंग ने पुलिस विभाग को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल पुलिस अच्छे कार्यों और सेवा के लिए जानी जाती है. डाक विभाग को शिमला के हेरिटेज पुलिस सहायता कक्ष का स्पेशल कवर जारी करते खुशी मिली है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती वर्ष पर डाक सेवा विभाग द्वारा स्पेशल कवर जारी कर इस असिस्टेंट रूम को जगह दी है. जो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गौरव की बात है. शिमला पुलिस का जनता के प्रति दायित्व आज से और भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: काजा में आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन, डॉ. राम लाल मारकंडा रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.