ETV Bharat / state

क्या है कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई का एटूजेड, बता रहे हैं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती - कोरोना अपडेट

हिमाचल प्रदेश में एक महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मौत की दर भी बढ़ी है. ये बेशक चिंता की बात है, परंतु सतर्कता रखने से नुकसान को कम किया जा सकता है. ये कहना है मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती का. डॉ. भारती ने बताया कि कोरोना से डरने नहीं, सजग रहने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ पहला हथियार मास्क ही है. इस समय डबल लेयर मास्क की जरूरत है.

Medicine Specialist Dr. Vimal bharti, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:29 PM IST

शिमला: प्रदेश के विख्यात मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती का कहना है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता और सतर्कता सबसे बड़ा हथियार है. प्रदेश में एक महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मौत की दर भी बढ़ी है.

ये बेशक चिंता की बात है, परंतु सतर्कता रखने से नुकसान को कम किया जा सकता है. डॉ. भारती ने बताया कि कोरोना से डरने नहीं, सजग रहने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ पहला हथियार मास्क ही है. इस समय डबल लेयर मास्क की जरूरत है. मास्क एक बैरियर है और ये कोरोना के वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोकता है, लेकिन इसे सही तरीके से लगाना सीखना चाहिए. कई लोग मास्क को ठुड्डी में लटका कर रखते हैं. ये सही नहीं है.

मास्क को प्रॉपर तरीके से लगाएं और नाक सहित ये मुंह को कवर करें. कपड़े के मास्क को धो कर यूज किया जा सकता है, लेकिन एक ही मास्क बार-बार यूज न करें. मास्क सही से न लगाया जाए तो ये म्यूटेट वायरस घातक साबित होगा. मास्क में डबल लेयर जरूरी है. गलत मास्क लगाने से वायरल लोड शरीर में प्रवेश करता है. मास्क गीला हो जाए तो री-यूज न करें. अगर सही से लगाएं को मास्क वायरस को रोक देगा और गलत तरीके से लगाएं तो मास्क भीतर जाएगा.

वीडियो.

यहां समझें कोरोना के लक्षण और बचाव के तरीके

किसी को कोरोना हुआ है या नहीं, इसके लिए माइल्ड और फिर सीवियर सिम्पटम्स समझने जरूरी हैं. डॉ. भारती ने बताया कि प्राथमिक लक्षण बुखार है. फिर खांसी और सांस लेने में दिक्कत है. कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आएं तो खुद को होम आइसोलेट करें. यदि कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो अगले चार दिन में संक्रमण के लक्षण आ सकते हैं.

87 फीसदी लोगों में प्राथमिक लक्षण बुखार

कई बार लक्षण नजर आएंगे कई बार नहीं आएंगे. यदि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद बुखार आए तो सावधान होना चाहिए. कुल 87 फीसदी लोगों में प्राथमिक लक्षण बुखार है. कई लोगों को फीवर नहीं आएगा. दूसरा लक्षण सांस है. नार्मल व्यक्ति की सांस की गति एक मिनट में 16 से 18 है. यदि बोलने पर सांस फूले तो सावधान हो जाएं. सेचुरेशन सामान्य व्यक्ति में 96 से 98 होती है. यदि कोई धूम्रपान करता है तो ये सेचुरेशन कम हो सकती है. पल्स ऑक्सीमीटर प्रयोग करते समय भी सावधानी रखनी चाहिए. हाथ धोकर उन्हें सुखा लें. कोई क्रीम आदि हाथ में न लगी हो. तब सेचुरेशन मापें.

सफाई का ध्यान रखें होम आइसोलेशन वाले

होम आइसोलेशन में रहने वालों को सफाई का ध्यान रखना चाहिए. मुंह व जीभ साफ रखें. बिटाडीन के साथ गर्म पानी में नमक आदि के गरारे करना भी लाभदायक है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को बुखार व खांसी पर पैनी नजर रखनी चाहिए. तीसरे या चौथे दिन बुखार आ सकता है. पांचवें से सातवें दिन खांसी हो सकती है. गले में खराश, उल्टी-दस्त, शरीर टूटना, सिर में दर्द भी हो सकता है. स्थिति पांच से नौ दिन में गंभीर हो सकती है. इस पीरियड में ख्याल रखें.

यदि सिर्फ बुखार है को घबराएं न, लेकिन खांसी भी हो और छाती में जकड़न महसूस होने लगे तब सतर्क हो जाएं. सैचुरेशन यदि छह मिनट की वॉक के बाद भी 90 से नीचे गिर जाए और अचेतावस्था होने लगे तो डॉक्टरी परामर्श की जरूरत है.

इस स्ट्रेन में डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. डॉक्टरी सलाह से अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. डॉक्टर ही ये सही सलाह दे सकता है कि संक्रमित के क्या टेस्ट होने हैं और कौन सी दवाई देनी है.

हाई प्रोटीन डाइट, योग व मेडिटेशन जरूरी

होम आइसोलेशन में प्रोटीन वाली डाइट जरूरी है. मौसमी फल व सब्जियां प्रयोग करें. जंक फूड को बाय-बाय कहें. योग व मेडिटेशन भी लाभ देता है. डीप ब्रीदिंग का सहारा लेना चाहिए. और सबसे बड़ी बात ये है कि सोच पॉजिटिव होनी चाहिए.

मीडिया रिकवरी के आंकड़े नहीं दिखाता. इससे भी लोगों में भय का माहौल पैदा होता है. पॉजिटिव सोच से ही व्यक्ति कोरोना नेगेटिव होगा. होम आइसोलेशन वालों को अलग कमरे में रहना चाहिए. अपना टॉवेल व अन्य सामान किसी को यूज न करने दें. रोज नहाना और हाईजीन की ख्याल जरूरी है.

नशे से होता है नुकसान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्ट्रांग इम्यूनिटी जरूरी है. नशे के कारण इम्यूनिटी कमजोर होती है. कई युवाओं को कोरोना के कारण जान इसलिए गंवानी पड़ी, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर थी. मोटापा, हाई बीपी व डायबिटीज युवाओं में बढ़ रहा है. नशा भी कमजोर इम्यूनिटी का बड़ा कारण है. मानसिक तनाव भी कोरोना संक्रमितों की स्थिति को भयावह बना देता है. स्ट्रेस के कारण शरीर में कई समस्याएं आती हैं.

वैक्सीन ही समाधान, नहीं आएगी आईसीयू की नौबत

डॉ. भारती ने बताया कि म्यूटेशन के बाद वायरस और घातक हुआ है. इससे लडऩे का तरीका अभी हमारे शरीर को पता नहीं है. ऐसे में वैक्सीन बेहद जरूरी है. वैक्सीन से शरीर में इस वायरस से लडऩे के सारे इंतजाम पैदा हो जाएंगे. कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों ही प्रभावी हैं. वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी हैं.

वैक्सीन लगाई हो तो संक्रमित हो भी जाएंगे तो आईसीयू जाने की नौबत नहीं आएगी. डॉ. भारती ने सभी से आग्रह किया है कि बिना किसी भय के वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन से कोरोना की रोकथाम होगी. ये सुरक्षा कवच की तरह है.

ये भी पढ़ें- कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

शिमला: प्रदेश के विख्यात मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती का कहना है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता और सतर्कता सबसे बड़ा हथियार है. प्रदेश में एक महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मौत की दर भी बढ़ी है.

ये बेशक चिंता की बात है, परंतु सतर्कता रखने से नुकसान को कम किया जा सकता है. डॉ. भारती ने बताया कि कोरोना से डरने नहीं, सजग रहने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ पहला हथियार मास्क ही है. इस समय डबल लेयर मास्क की जरूरत है. मास्क एक बैरियर है और ये कोरोना के वायरस को शरीर में प्रवेश करने से रोकता है, लेकिन इसे सही तरीके से लगाना सीखना चाहिए. कई लोग मास्क को ठुड्डी में लटका कर रखते हैं. ये सही नहीं है.

मास्क को प्रॉपर तरीके से लगाएं और नाक सहित ये मुंह को कवर करें. कपड़े के मास्क को धो कर यूज किया जा सकता है, लेकिन एक ही मास्क बार-बार यूज न करें. मास्क सही से न लगाया जाए तो ये म्यूटेट वायरस घातक साबित होगा. मास्क में डबल लेयर जरूरी है. गलत मास्क लगाने से वायरल लोड शरीर में प्रवेश करता है. मास्क गीला हो जाए तो री-यूज न करें. अगर सही से लगाएं को मास्क वायरस को रोक देगा और गलत तरीके से लगाएं तो मास्क भीतर जाएगा.

वीडियो.

यहां समझें कोरोना के लक्षण और बचाव के तरीके

किसी को कोरोना हुआ है या नहीं, इसके लिए माइल्ड और फिर सीवियर सिम्पटम्स समझने जरूरी हैं. डॉ. भारती ने बताया कि प्राथमिक लक्षण बुखार है. फिर खांसी और सांस लेने में दिक्कत है. कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आएं तो खुद को होम आइसोलेट करें. यदि कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो अगले चार दिन में संक्रमण के लक्षण आ सकते हैं.

87 फीसदी लोगों में प्राथमिक लक्षण बुखार

कई बार लक्षण नजर आएंगे कई बार नहीं आएंगे. यदि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद बुखार आए तो सावधान होना चाहिए. कुल 87 फीसदी लोगों में प्राथमिक लक्षण बुखार है. कई लोगों को फीवर नहीं आएगा. दूसरा लक्षण सांस है. नार्मल व्यक्ति की सांस की गति एक मिनट में 16 से 18 है. यदि बोलने पर सांस फूले तो सावधान हो जाएं. सेचुरेशन सामान्य व्यक्ति में 96 से 98 होती है. यदि कोई धूम्रपान करता है तो ये सेचुरेशन कम हो सकती है. पल्स ऑक्सीमीटर प्रयोग करते समय भी सावधानी रखनी चाहिए. हाथ धोकर उन्हें सुखा लें. कोई क्रीम आदि हाथ में न लगी हो. तब सेचुरेशन मापें.

सफाई का ध्यान रखें होम आइसोलेशन वाले

होम आइसोलेशन में रहने वालों को सफाई का ध्यान रखना चाहिए. मुंह व जीभ साफ रखें. बिटाडीन के साथ गर्म पानी में नमक आदि के गरारे करना भी लाभदायक है. होम आइसोलेशन में रहने वालों को बुखार व खांसी पर पैनी नजर रखनी चाहिए. तीसरे या चौथे दिन बुखार आ सकता है. पांचवें से सातवें दिन खांसी हो सकती है. गले में खराश, उल्टी-दस्त, शरीर टूटना, सिर में दर्द भी हो सकता है. स्थिति पांच से नौ दिन में गंभीर हो सकती है. इस पीरियड में ख्याल रखें.

यदि सिर्फ बुखार है को घबराएं न, लेकिन खांसी भी हो और छाती में जकड़न महसूस होने लगे तब सतर्क हो जाएं. सैचुरेशन यदि छह मिनट की वॉक के बाद भी 90 से नीचे गिर जाए और अचेतावस्था होने लगे तो डॉक्टरी परामर्श की जरूरत है.

इस स्ट्रेन में डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. डॉक्टरी सलाह से अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. डॉक्टर ही ये सही सलाह दे सकता है कि संक्रमित के क्या टेस्ट होने हैं और कौन सी दवाई देनी है.

हाई प्रोटीन डाइट, योग व मेडिटेशन जरूरी

होम आइसोलेशन में प्रोटीन वाली डाइट जरूरी है. मौसमी फल व सब्जियां प्रयोग करें. जंक फूड को बाय-बाय कहें. योग व मेडिटेशन भी लाभ देता है. डीप ब्रीदिंग का सहारा लेना चाहिए. और सबसे बड़ी बात ये है कि सोच पॉजिटिव होनी चाहिए.

मीडिया रिकवरी के आंकड़े नहीं दिखाता. इससे भी लोगों में भय का माहौल पैदा होता है. पॉजिटिव सोच से ही व्यक्ति कोरोना नेगेटिव होगा. होम आइसोलेशन वालों को अलग कमरे में रहना चाहिए. अपना टॉवेल व अन्य सामान किसी को यूज न करने दें. रोज नहाना और हाईजीन की ख्याल जरूरी है.

नशे से होता है नुकसान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्ट्रांग इम्यूनिटी जरूरी है. नशे के कारण इम्यूनिटी कमजोर होती है. कई युवाओं को कोरोना के कारण जान इसलिए गंवानी पड़ी, क्योंकि उनकी इम्यूनिटी कमजोर थी. मोटापा, हाई बीपी व डायबिटीज युवाओं में बढ़ रहा है. नशा भी कमजोर इम्यूनिटी का बड़ा कारण है. मानसिक तनाव भी कोरोना संक्रमितों की स्थिति को भयावह बना देता है. स्ट्रेस के कारण शरीर में कई समस्याएं आती हैं.

वैक्सीन ही समाधान, नहीं आएगी आईसीयू की नौबत

डॉ. भारती ने बताया कि म्यूटेशन के बाद वायरस और घातक हुआ है. इससे लडऩे का तरीका अभी हमारे शरीर को पता नहीं है. ऐसे में वैक्सीन बेहद जरूरी है. वैक्सीन से शरीर में इस वायरस से लडऩे के सारे इंतजाम पैदा हो जाएंगे. कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों ही प्रभावी हैं. वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी हैं.

वैक्सीन लगाई हो तो संक्रमित हो भी जाएंगे तो आईसीयू जाने की नौबत नहीं आएगी. डॉ. भारती ने सभी से आग्रह किया है कि बिना किसी भय के वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने बताया कि वैक्सीन से कोरोना की रोकथाम होगी. ये सुरक्षा कवच की तरह है.

ये भी पढ़ें- कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.