शिमला: शहर के बाजारों में दिवाली को लेकर खासी भीड़ उमड़ रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिग नहीं हो रही है. एसपी शिमला मोहित चावला ने लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की है.
इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं होगा. शिमला जिला में दिवाली की रात लोग 8 से 10 बजे तक पटाखे और आतिशबाजी कर सकते हैं. शिमला में प्रदूषण रहित ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति होगी. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी शहर में पूरे इंतजाम किए हैं.
एसपी शिमला मोहित चावला ने लोगों से सोशल डिस्टेनसिंग, मास्क पहनने और कोरोना से बचने की सलाह दी. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर में सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र लोअर बाजार, माल रोड और संजौली हैं.
ऐसे में यहां पर लोगों को सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पुलिस ने लोगों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई शरारती तत्व किसी भी तरह की हरकत करता है तो पुलिस उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस अर्लट है. पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है. वहीं, सादी वर्दी में पुलिस के जवान बाजारों में ड्यूटी दे रहे हैं.