शिमलाः कोरोना संकट के इस घड़ी में जहां कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में डॉक्टर पुलिस सहित अन्य कर्मी जरूरी सेवाएं देने में लगे है. इन कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामान मुहैया करवाने के लिए कई संस्थाए आगे आ रही हैं.
वहीं, शिमला के समाज सेवी सचिन डोंगर ने पूरे हिमाचल के कोरोना वॉरियर पुलिस, सफाई कर्मी के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया है. सभी जिला पुलिस मुख्यालय में शिमला से गाड़ियों में मास्क और सेनिटाइजर भेज रहे हैं.
वीरवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय पर एसपी ऑफिस में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए. डीसी कार्यालय में एसडीएम नीरज चांदला और डीसी अमित कश्यप को कर्मियों के लिए मास्क और सेनिटाइजर सौंपे.
सचिन ने कहा कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में पुलिस डॉक्टर सहित अन्य कर्मी रात दिन अपनी डियूटी पर तैनात है. ऐसे में इन कर्मियों की जरूरत का सभी को ध्यान रखना जरूरी है.
कोरोना से बचाव के लिए इन कर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर पूरे हिमाचल में दिए जा रहे हैं. इसके अलावा किसी को भी मास्क सेनिटाइजर चाहिए तो सोशल मीडिया और कोरोना वॉरियर के नाम से पेज बनाया है. जहां डिमांड आने के बाद उन्हें मास्क मुहैया करवाए जा रहे हैं.
चंबा, कांगड़ा एसपी को पुलिस कर्मियों के लिए मास्क सेनिटाइजर भेजे जा चुके हैं और अन्य जिलों में भी भेजे जा रहे हैं. बता दें कोरोना वायरस के बाद बाजारों में लोगों को मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में कई संस्थाओं के साथ लोगों द्वारा भी घरों में मास्क बना कर वितरित किए जा रहे हैं.
पढ़ेंः तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP