रामपुर: हिमाचल में चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश राहत के साथ दिक्कतें लेकर आई है. तापमान में गिरावट आने से प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कों पर यातायात भी बाधित हो गया है. इस कारण कई पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हैं.
वहीं, कुल्लू के आनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले जलोड़ी-जोत में लगभग डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है. एक ओर जहां हिमपात होने से इस क्षेत्र की खूबसूरती पर चार चांद लग गए हैं, वहीं अधिक बर्फबारी होने के कारण बाहरी सिराज के लोगों का जिला कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.
बर्फबारी के कारण एनएच-305 यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आनी क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कभी कोई अहम कदम नहीं उठाती.
उनका कहना है कि जलोड़ी जोत से होकर बंजार क्षेत्र के लिए टनल बनाई जानी थी, लेकिन 10 सालों से इस मांग पर सरकार की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र में बर्फबारी होने से यहां के लोगों का जिला कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.
वहीं, इस बारे में वरिष्ठ नागरिक श्याम भारद्वाज का कहना है कि सर्दी में बर्फबारी होने से आनी व निरमंड ब्लॉक का संपर्क पूरी तरह से कट जाता है, जिससे यहां के लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.