ETV Bharat / state

स्कीइंग के शौकीन हैं तो यहां आइए, सैकड़ों की तादाद में पहुंच रहे हैं सैलानी - स्कीइंग

शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नारकंडा इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. यहां पर स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं.

पर्यटन नगरी नारकंडा सैलानियों से गुलजार
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:30 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नारकंडा इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. यहां पर स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं. वहीं, धौमड़ी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Skiing & Tube Riding
पर्यटन नगरी नारकंडा सैलानियों से गुलजार

नारकंडा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान स्कीइंग को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटकों का साफ तौर पर कहना है कि यहां पर बर्फ देखने और स्नो स्कीइंग का लुप्त उठाने आए हैं.

धोमड़ी में स्कीइंग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. नारकंडा में ठंड के बावजूद भी पर्यटक देर शाम तक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं.

दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि वह एक दिन के लिए शिमला घूमने आए थे, लेकिन स्कीइंग को देखते हुए एक दिन और नारकंडा में रूकेंगे. पर्यटकों ने पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्कीइंग करना ऐतिहासिक क्षण बताया.

पर्यटन नगरी नारकंडा सैलानियों से गुलजार

रामपुर: शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नारकंडा इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. यहां पर स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं. वहीं, धौमड़ी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Skiing & Tube Riding
पर्यटन नगरी नारकंडा सैलानियों से गुलजार

नारकंडा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान स्कीइंग को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटकों का साफ तौर पर कहना है कि यहां पर बर्फ देखने और स्नो स्कीइंग का लुप्त उठाने आए हैं.

धोमड़ी में स्कीइंग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. नारकंडा में ठंड के बावजूद भी पर्यटक देर शाम तक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं.

दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि वह एक दिन के लिए शिमला घूमने आए थे, लेकिन स्कीइंग को देखते हुए एक दिन और नारकंडा में रूकेंगे. पर्यटकों ने पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्कीइंग करना ऐतिहासिक क्षण बताया.

पर्यटन नगरी नारकंडा सैलानियों से गुलजार


नारकंडा में पर्यटक ले रहे स्नो स्कींइंग व टयुब राईडींग का आनंद 
हिमालय की पर्वतश्रृंखलाओं के बीच स्कीइंग करना ऐतिहासिक क्षण : पर्यटक

रामपुर बुशहर, 3 अप्रैल मीनाक्षी 
शिमला जिला के नारकंडा में आए दिन पर्यटक स्कींइंग व टयुब राईडींग का आनंद लेने को पहुंच रहे है। नारकंडा में भारी बर्फबारी होने के कारण प्रसिद्ध  धोमड़ी नामक स्थान पर दिल्ली, पंजाब हरियाणा के पर्यटक पहुंच रहे है। यहां पर आकर पयर्टक स्की कर आनंदित हो रहे है। नारकंडा  में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर बर्फ के बीच खेलते हुए स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान स्कीइंग को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया।
 पर्यटकों का कहना है कि  स्नो स्कीइंग करने के लिए और बर्फ देखने के लिए वह स्पैशल यहां पर आए है।  यहां जमी दो फिट से ज्यादा मोटी चादर के बीच पर्यटकों जमकर धमाल मचा रहे है। धोमड़ी में स्कींइंग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आया। नारकंडा में  ठंड के बावजूद  भी पर्यटक देर शाम तक स्कीइंग का आनंद ले रहे है।  दिल्ली से आए पर्यटकों ने  कहा कि वह एक दिन के लिए शिमला घुमने आए है स्कीइंग को देखते हुए एक दिन और नारकंडा में रुकेंगे।हिमालय की पर्वतश्रृंखलाओं के बीच स्कीइंग करना ऐतिहासिक क्षण है जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी।


बाईट :  दिल्ली से आए पर्यटक 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.