रामपुर: शिमला जिले के स्नो सिटी के नाम से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नारकंडा इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. यहां पर स्कीइंग व ट्यूब राइडिंग का आनंद लेने हर रोज सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं. वहीं, धौमड़ी में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के पर्यटक पहुंच रहे हैं.
नारकंडा में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान स्कीइंग को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पर्यटकों का साफ तौर पर कहना है कि यहां पर बर्फ देखने और स्नो स्कीइंग का लुप्त उठाने आए हैं.
धोमड़ी में स्कीइंग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. नारकंडा में ठंड के बावजूद भी पर्यटक देर शाम तक स्कीइंग का आनंद ले रहे हैं.
दिल्ली से आए पर्यटकों ने कहा कि वह एक दिन के लिए शिमला घूमने आए थे, लेकिन स्कीइंग को देखते हुए एक दिन और नारकंडा में रूकेंगे. पर्यटकों ने पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्कीइंग करना ऐतिहासिक क्षण बताया.