शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शहर में दोपहर तक आसमान में बादल छाए हुए थे. वहीं, दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बर्फ के फाहे आसमान से गिरने लगे. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान पर्यटक रिज मैदान पर बर्फबारी में खूब मौज-मस्ती करते नजर आए. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कोई बर्फबारी की चेतावनी जारी नहीं की थी, लेकिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी.
बता दें कि शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. कुफरी में तीन इंच तक बर्फ गिर चुकी है. इसके कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण वाहनों चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.