शिमला: जिले में सेब सीजन के लिए इस बार छोटी सैटेलाइट मंडियां खोली जाएंगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया, ताकि मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. बुधवार को उपायुक्त ने बैठक कर सेब सीजन की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छोटी सैटेलाइट मंडियां स्थापित करने के आदेश दिए. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तावित मंडियों के तहत रोहड़ू क्षेत्र में समाला, मेहंदली, चिढ़गांव और अंटी, जबकि चैपाल के मढावग, ठियोग में प्रगति नगर और देहा, रामपुर में दतनगर और बिथल क्षेत्र को शामिल किया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि सेब सीजन के दौरान कोविड-19 की स्थितियों के तहत विभिन्न मानकों की अनुपालना के लिए जिले में चयनित क्षेत्रों में छोटी सैटेलाइट मंडियों को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दौरान कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया. इसके लिए विशेष संचालन मानक तैयार किए जा रहे है, ताकि सेब सीजन के दौरान सामाजिक दूरी के अनुशासन और मंडियों में सेनिटाइजेशन और स्वच्छता के संबंध में व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले खरीदारों की सूचना एपीएमसी जिला प्रशासन को देगा.
उचित कदम उठाने के निर्देश
जिला प्रशासन के माध्यम से उनके पास बनाने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने एपीएमसी को खरीदारों को ठहराने के लिए होटल आदि की व्यवस्था कर जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने इस दौरान मंडियों में आने वाले वाहन चालकों का खान-पान और शौचालय आदि व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने एपीएमसी को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में व्यक्तिगत मंडिया स्थापित होगी वहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंन पुलिस विभाग को यातायात और पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा. इस दौरान श्रमिकों के पास बनाने की प्रक्रिया संबंधित क्षेत्रों के उपमंडलाधिकारी सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल को मिला ई-पंचायत-2020 के तहत प्रथम पुरस्कार, CM जयराम ने दी बधाई