शिमला: राजधानी शिमला में रविवार शाम को छह और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीते दो दिन पहले एडिशनल एडवोकेट जनरल दफ्तर में पॉजिटिव आए चपरासी के कॉन्टेक्ट में पांच लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना संक्रमित चपरासी टुटू में रहता है, जहां पर उसके संपर्क में आने से उसके पांच रिश्तेदार पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें दो महिलाएं हैं, जबकि एक व्यक्ति है. संक्रमितों में एक आठ और दूसरा 11 साल का बच्चा है. इसके अलावा छोटा शिमला से भी एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है, संक्रमित बच्चे की मां की रिपोर्ट भी रविवार सुबह पॉजिटिव आई है.
गौरतलब है कि रविवार सुबह पांच कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन मामले शिमला शहर के हैं, जबकि दो पॉजिटिव मामले रोहड़ू के हैं. शिमला शहर में एक डिप्टी एडवोकेट जर्नल एक लॉ ऑफिसर जबकि एक महिला पॉजिटिव आई है.
शिमला शहर के तीन मामलों में एक विधानसभा के क्वार्टर में रहने वाला डिप्टी एडवोकेट जर्नल पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दूसरा मामला संजौली के गुरुद्वारा के पास रहने वाले लॉ ऑफिसर का है. यह दोनों एडवोकेट जनरल दफ्तर के पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में थे.
तीसरा मामला फायर ऑफिस छोटा शिमला के पास रहने वाली एक महिला का है, जो बीमारी के चलते आईजीएमसी इलाज के लिए जाती रही है और अंदेशा जताया जा रहा है कि वहीं पर किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है जबकि दो नए मामले रोहड़ू के मेंहदली क्षेत्र के हैं. जहां पर तीन दिन पहले 18 मजदूर पॉजिटिव पाए गए थे, उन्हीं के संपर्क में आने से दो और मजदूर संक्रमित हुए हैं.
शिमला में अब 136 मामले हो गए हैं, जबकि एक्टिव केस 78 हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल 2,136 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 929 एक्टिव मरीज हैं जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,178 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.
सीएमओ शिमला सुरेखा चाेपड़ा ने कहा कि शिमला में 11 नए मामले पॉजिटिव आए हैं. सभी मरीजों को काेविड केयर सेंटर मशाेबरा शिफ्ट कर दिया गया है. उनका घर पहले से ही सील किया गया है.
पढ़ें: वायरल वीडियो: एकदम से सड़क पर आ गए बेसहारा पशु, बाल-बाल बची गाड़ी में सवार लोगों की जान