ETV Bharat / state

एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों से बरामद की 432 ग्राम चरस, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों के कब्जे से 432 ग्राम चरस बरामद की है. एसपी मोहित चावला ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास से 432 ग्राम चरस बरामद की है. इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

SIU Shimla team recovered 432 grams of charas from 2 persons
SIU Shimla team recovered 432 grams of charas from 2 persons
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:49 PM IST

शिमलाः जिले में नशा कारोबार तेजी से फैल रहा है. वहीं, तस्कर भी धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. हालंकि पुलिस तस्करों पर नकेल कस रही है, पर इसके बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस की एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों के कब्जे से 432 ग्राम चरस बरामद की है.

दोनों युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4:40 पर जब धामी पुलिस गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि तस्कर चरस ले कर जा रहे है. पुलिस ने धामी के टिक्कर घाटी के पास एक बोलेरो जीप नंबर 35सी-2121 की जब तलाशी ली तो युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपी में महेश कुमार गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू और हंसराज 38 गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास से 432 ग्राम चरस बरामद की है. इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है व जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जय श्री राम! हिमाचल के मंडी में मिली 1870 में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति

शिमलाः जिले में नशा कारोबार तेजी से फैल रहा है. वहीं, तस्कर भी धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. हालंकि पुलिस तस्करों पर नकेल कस रही है, पर इसके बावजूद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला पुलिस की एसआईयू शिमला टीम ने 2 व्यक्तियों के कब्जे से 432 ग्राम चरस बरामद की है.

दोनों युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 4:40 पर जब धामी पुलिस गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि तस्कर चरस ले कर जा रहे है. पुलिस ने धामी के टिक्कर घाटी के पास एक बोलेरो जीप नंबर 35सी-2121 की जब तलाशी ली तो युवकों से 432 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपी में महेश कुमार गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू और हंसराज 38 गांव बकां तहसील निरमंड जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है. उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों के पास से 432 ग्राम चरस बरामद की है. इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है व जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जय श्री राम! हिमाचल के मंडी में मिली 1870 में बनी मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.