शिमला: कोटखाई लॉकअप सूरज हत्या कांड में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पुलिस एसआईटी को सोमवार कोसीबीआई कोर्ट मेंपेश किया. बता दें कि जज ने मामले की सुनवाई 2 मार्च को रखी है.
गौरतलब है कि बीते 4 जुलाई को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी और 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी के जंगल में पड़ा मिला.
गुड़िया प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी. इसके बाद यह मामला एसआईटीको सौंपा गया.एसआईटीने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया लेकिन, उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या हो गई.
ऐसे में सीबीआई ने बीते 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस तथा पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए. सीबीआई ने एसआईटी के आईजी समेत9 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सूरज हत्या मामले में गिरफ्तार किया था. जिस पर सोमवार को फिर से एसआईटी की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है.