Sidharth Malhotra and Kiara Advani: शेरशाह मूवी में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से अगले महीने शादी करने वाले हैं. दोनों ही लव बर्ड्स फरवरी में शादी करेंगे. खबर है कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कई बार साथ देखे जा चुके हैं- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की चर्चा पिछले लंबे वक्त से होती रही है. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. मीडिया के कैमरों ने दोनों को साथ में कैप्चर तो किया लेकिन दोनों ने कभी भी खुलकर अपने प्यार को नहीं कबूला.
फिल्म शेरशाह में हिट हुई जोड़ी- करगिला वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आए थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया था. फिल्म हिट साबित हुई और दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया. ये सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.
शेरशाह मूवी के बाद दोनों में बढ़ी नजदीकियां- फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच नजदीकियां बढ़ी. फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें और दोनों कई मौकों पर एक साथ नजर आए थे. शेरशाह में दोनों की जोड़ी को खूब सराहा गया और अब ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है. सूत्रों के अनुसार दोनों 6 फरवरी, 2023 को शादी करने वाले हैं.
सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के इस होटल में करेंगे शादी- खबर है कि सिद्धार्थ और कियारा ने डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान किया है और इसके लिए राजस्थान के खूबसूरत शहर जैसलमेर को चुना है. जहां ये कपल जैसलमेर के पांच सितारा होटल सूर्यगढ़ में Wedding Knot बांधेंगे. ये होटल फेवरेट डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू में शुमार है.
ये भी पढ़ें: Captain Vikram Batra- करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा के बिना अधूरी है उस जंग की कहानी
शेरशाह विक्रम बत्रा का किरदार निभाकर चमका सिद्धार्थ का करियर- फिल्म शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. जिसमें उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को पालमपुर के घुग्गर गांव में हुआ. जीएल बत्रा और कमलकांता बत्रा के घर जुड़वां बेटों का जन्म हुआ तो प्यार से उनका नाम लव कुश रखा था.
विक्रम बत्रा के बगैर अधूरी है करगिल की कहानी- शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. मर्चेंट नेवी की मोटी तनख्वाह का ऑप्शन छोड़ उन्होंने वर्दी को चुना. 1999 में करगिल की चोटियों से दुश्मनों को खदेड़ने वाले विक्रम बत्रा अपने साथी को बचाते हुए शहीद हो गए. लेकिन उससे पहले दुश्मनों को मारने के लिए उनकी जुबां से निकला 'ये दिल मांगे मोर' जैसे उस वक्त युवाओं के सीने में जोश भर गया. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि या तो तिरंगा लहराकर आउंगा या तिरंगे में लिपटकर आउंगा और देश का वो सपूत तिरंगा लहराकर भी आया, तिरंगे में लिपटकर भी आया.
परमवीर चक्र विजेता- करगिल में अपनी जाबांजी की बदौलत ही उन्हें जंग के मैदान में ही लेफ्टिनेंट से कैप्टन प्रमोट किया गया. कहते हैं तबीयत ठीक ना होने के बावजूद उन्होंने करगिल में उन्होंने सीनियर्स से अगले मिशन पर जाने की इजाजत मांगी थी. जबकि वो एक मिशन पूरा करके ही लौटे थे. अगले मिशन भी फतेह हुआ लेकिन 7 जुलाई 1999 को मिशन के दौरान अपने साथी को बचाने के लिए विक्रम बत्रा ने शहादत कबूल की. उनकी जाबांजी को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें वीरता के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा था.
डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद भी नहीं की शादी- कैप्टन विक्रम बत्रा के आपने काफी किस्से सुने होंगे लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं है. विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. विक्रम बत्रा ने कारगिल के लौटने के बाद अपनी शादी को लेकर वादा किया था लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. जिसके बाद डिंपल चीमा ने अभी तक शादी नहीं की है. फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बखूबी इस जोड़ी का किरदार निभाया है.
ये भी पढ़ें: Kiara Sidharth Wedding: सूर्यागढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे कियारा-सिद्धार्थ