ETV Bharat / state

भाजपा ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को दिया कारण बताओ नोटिस, भाजपा को कहा था प्राइवेट लिमिटेड पार्टी

भाजपा ने द्रंग से पूर्व विधायक रहे जवाहर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस थमाया है. उन्हें 7 दिनों में जवाब देने को कहा गया है. जवाहर ठाकुर ने कुछ दिन पहले भाजपा को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी कहा था.

भाजपा ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को दिया कारण बताओ नोटिस
भाजपा ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को दिया कारण बताओ नोटिस
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:06 AM IST

शिमला: भाजपा हिमाचल प्रदेश ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर पर एक्शन लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाहर ठाकुर ने कुछ दिनों पहले पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी. उसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह नोटिस भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्वाल द्वारा जवाहर को गया है.

जवाहर ठाकुर को भेजा कारण बताओ नोटिस
जवाहर ठाकुर को भेजा कारण बताओ नोटिस

पार्टी की छवि को नुकसान हुआ: नोटिस में जवाहर ठाकुर को साफ संदेश दिया गया है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध उन्होंने जो वक्तव्य दिए हैं वह सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में साफ प्रकाशित हुआ हैं ,जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है.

सात दिन में मांगा गया जवाब: यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है, नोटिस में यह भी लिखा है कि अतः इस संबंध में जवाहर ठाकुर पार्टी को लिखित रूप में 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण पत्र लिखेंगे. अन्यथा उनके खिलाफ नियम अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राकेश जम्वाल ने कहा कि पार्टी के साथ विचार-विमर्श कर कारण बताओ नोटिस जवाहर ठाकुर को ईमेल और व्हाट्सएप द्वारा जारी कर दिया गया है.

भाजपा को कहा था प्राइवेट लिमिटेड पार्टी: बता दें कि कुछ दिन पहले जवाहर ठाकुर ने द्रंग से टिकट कटने के बाद पार्टी के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली थी और भाजपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करार दिया था, जिस पर भाजपा ने कार्यवाई की है और उन्हें नोटिस जारी किया है. वहीं, मंडी जिलाध्यक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाहर ठाकुर की इस तरह की गई बयानबाजी को लेकर विरोध प्रकट कर माफी मांगने को कहा था.

ये भी पढ़ें : Mandi News: द्रंग से पूर्व भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी को बताया प्राइवेट लिमिटेड पार्टी

शिमला: भाजपा हिमाचल प्रदेश ने पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर पर एक्शन लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जवाहर ठाकुर ने कुछ दिनों पहले पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी. उसके बाद भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह नोटिस भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी मंडी संसदीय क्षेत्र राकेश जम्वाल द्वारा जवाहर को गया है.

जवाहर ठाकुर को भेजा कारण बताओ नोटिस
जवाहर ठाकुर को भेजा कारण बताओ नोटिस

पार्टी की छवि को नुकसान हुआ: नोटिस में जवाहर ठाकुर को साफ संदेश दिया गया है कि भाजपा प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध उन्होंने जो वक्तव्य दिए हैं वह सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में साफ प्रकाशित हुआ हैं ,जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है.

सात दिन में मांगा गया जवाब: यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है, नोटिस में यह भी लिखा है कि अतः इस संबंध में जवाहर ठाकुर पार्टी को लिखित रूप में 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण पत्र लिखेंगे. अन्यथा उनके खिलाफ नियम अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. राकेश जम्वाल ने कहा कि पार्टी के साथ विचार-विमर्श कर कारण बताओ नोटिस जवाहर ठाकुर को ईमेल और व्हाट्सएप द्वारा जारी कर दिया गया है.

भाजपा को कहा था प्राइवेट लिमिटेड पार्टी: बता दें कि कुछ दिन पहले जवाहर ठाकुर ने द्रंग से टिकट कटने के बाद पार्टी के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली थी और भाजपा को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करार दिया था, जिस पर भाजपा ने कार्यवाई की है और उन्हें नोटिस जारी किया है. वहीं, मंडी जिलाध्यक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाहर ठाकुर की इस तरह की गई बयानबाजी को लेकर विरोध प्रकट कर माफी मांगने को कहा था.

ये भी पढ़ें : Mandi News: द्रंग से पूर्व भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी को बताया प्राइवेट लिमिटेड पार्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.