ETV Bharat / state

मनाली के बाद अब शिमला में भी शुरू हुई इलेट्रिक बस सेवा, CM जयराम ने दिखाई हरी झंडी

शिमला में चलाई जाएंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें. दो चरणों में शिमला की सड़कों पर उतरेंगी इको-फ्रेंडली बसें.

शिमला में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 11:56 AM IST

शिमला: मनाली के बाद शिमला में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बस सेवा को विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जानकारी के अनुसार, शिमला में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. पहले चरण में 30 बसें चलाई जा रही हैं और 20 बसें दूसरे चरण में चलाई जाएंगी. इन बसों को शिमला की सड़कों के मुताबितक तैयार किया गया है.

शिमला में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
undefined

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद शहर में प्रदूषण भी कम होगा. वहीं, विभिन्न रूट्स पर छोटी बसों के चलने से रोजाना लग रहे जाम से भी निजात मिलेगी. ये बसें 31 सीटर हैं और इनकी लंबाई 7 मीटर है. मौजूदा समय में चल रही नीली बसों से ये बसें दो मीटर छोटी हैं. लंबाई कम होने के कारण ये बसें शहर में जाम का कारण नहीं बनेंगी. वहीं, बसों की फ्लोर हाइट 900 एमएम निर्धारित की गई है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाला हिमाचल देश का अग्रणी राज्य बन गया है. मनाली में 25 इलेक्ट्रिक बसें निगम चला रहा है और अब शिमला में भी ये सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा की इलेक्ट्रिक बसों के चलने से जहां प्रदूषण से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं, ट्रैफिक समस्या भी कम होगी.

ये है इलेक्ट्रिक बसों की खासियत
शहर में चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में न आवाज आएगी और न धुआं, बसें पूरी तरह से पारदर्शी व पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर साबित होंगी. इन बसों में सीसीटीवी कैमरों के अलावा रूट को बताने वाली स्क्रीन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर भी होंगे. ये बसें पूरी तरह से हाईटेक हैं. एक बस की कीमत 76.97 लाख रुपये है.

undefined

शिमला: मनाली के बाद शिमला में भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बस सेवा को विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जानकारी के अनुसार, शिमला में 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. पहले चरण में 30 बसें चलाई जा रही हैं और 20 बसें दूसरे चरण में चलाई जाएंगी. इन बसों को शिमला की सड़कों के मुताबितक तैयार किया गया है.

शिमला में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
undefined

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद शहर में प्रदूषण भी कम होगा. वहीं, विभिन्न रूट्स पर छोटी बसों के चलने से रोजाना लग रहे जाम से भी निजात मिलेगी. ये बसें 31 सीटर हैं और इनकी लंबाई 7 मीटर है. मौजूदा समय में चल रही नीली बसों से ये बसें दो मीटर छोटी हैं. लंबाई कम होने के कारण ये बसें शहर में जाम का कारण नहीं बनेंगी. वहीं, बसों की फ्लोर हाइट 900 एमएम निर्धारित की गई है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाला हिमाचल देश का अग्रणी राज्य बन गया है. मनाली में 25 इलेक्ट्रिक बसें निगम चला रहा है और अब शिमला में भी ये सेवा शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा की इलेक्ट्रिक बसों के चलने से जहां प्रदूषण से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं, ट्रैफिक समस्या भी कम होगी.

ये है इलेक्ट्रिक बसों की खासियत
शहर में चलने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों में न आवाज आएगी और न धुआं, बसें पूरी तरह से पारदर्शी व पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर साबित होंगी. इन बसों में सीसीटीवी कैमरों के अलावा रूट को बताने वाली स्क्रीन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर भी होंगे. ये बसें पूरी तरह से हाईटेक हैं. एक बस की कीमत 76.97 लाख रुपये है.

undefined
शिमला में शुरू हुई इलेट्रिक बस सेवा, सीएम जयराम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

शिमला ! मनाली के बाद  पहाड़ो की रानी शिमला में  इलेक्ट्रिकल बस सेवा शुरू हो गई है   ! सोमवार को मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बसों को विधानसभा से  झंडी दिखा कर  रवाना किया ! हालांकि अभी एक बस ही सड़को पर दौड़ेगी। जबकि अन्य बसे भी जल्द शिमला पहुचेगी।   शिमला शहर में 50 इलेक्ट्रिक  बसे चलाई जा रही है 
 राजधानी शिमला के लिए पहले चरण में 30 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। जबकि 20  बसे दुसरे चरण में आयेगी !  इन बसों के चलने  के बाद जनता को आरामदायक सफर के साथ-साथ टै्रफिक जाम से भी निजात मिलेगी।  इन बसों को शिमला की सड़कों के मुताबित तैयार किया गया है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के बाद शहर में प्रदूषण भी कम होगा। वहीं, विभिन्न रूटों पर छोटी बसों के चलने से रोजाना लग रहे जाम से भी निजात मिलेगी। यह बसें 7 मीटर लंबी है और 31 सीटें है । मौजूदा समय में चल रही नीली बसों से यह दो मीटर छोटी है । लंबाई कम होने के कारण यह बसें शहर में जाम का कारण नहीं बनेंगी। बसों की फ्लोर हाइट 900 एमएम निर्धारित की है। 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  कहा कि इलेक्ट्रिक बसे चलाने वाला हिमाचल का देश का अग्रणी राज्य बन गया है  ! मनाली में 25 इलेक्ट्रिक बसें  निगम चला रहा है  ओर अब शिमला में भी ये सेवा शुरू की गई है  उन्होंने कहा की इस बसों के चलने से जहा प्रदूषण से लोगो को  निजात मिलेगी वही जाम जैसी समस्या भी कम होगी ! 

ये है  बसों की खासियत

शहर में चलने  वाली इन इलेक्ट्रिक  बसों  में  न आवाज आएगी और न धुआं, बसें पूरी तरह से पारदर्शी व पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर साबित होंगी। इन बसों में सीसीटीवी कैमरों के अलावा रूट को बताने वाली स्क्रीन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी डोर भी होंगे। ये बसें पूरी तरह से हाईटेक हैं। बस की कीमत 76.97 लाख रुपए है।

नोट। बाईट ओर शॉट्स कुछ देर में भेज रहा हु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.