शिमला:19 मई को होने वाले लोसकभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. शिमला संसदीय सीट के उम्मीदवार 22 से 29 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. शिमला संसदीय सीट के लिए नामांकन निर्वाचन अधिकारी व डीसी शिमला को पेश किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, नामांकन संबंधी जानकरी के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय में अलग से सहायता कक्ष बनाया गया है. 27 और 28 अप्रैल को अवकाश होने के चलते नामांकन नहीं होगा. 30 अप्रैल को नामांकन पत्र की छटनी होगी और 2 मई को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है. 2 मई को फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी.19 मई को लोसकभा चुनाव को लेकर मतदान होगा और 23 मई को मतों की गणना होगी.
निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने कहा कि 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार 11 बजे से लेकर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ चार अन्य लोग ही निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में मौजूद रहे सकते हैं.
गोयल ने कहा कि उम्मीदवार के समर्थक कार्यालय के सौ मीटर के दायरे पर रखा जाएगा. वाहनों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.