शिमला: शहर से सब्जी मंडी को दाड़नी के बगीचे में शिफ्ट किया जाएगा. नगर निगम शिमला ने मार्केटिंग बोर्ड को बिना शर्त जमीन देने का फैसला लिया है. अब जल्द ही सब्जी मंडी दाड़नी के बगीचे में शिफ्ट होगी. हालांकि पार्षदों ने इसका विरोध जताया था और जमीन देने के बदले मार्केटिंग बोर्ड से भी जमीन लेने की मांग की.
बैठक में ढली वार्ड की पार्षद कमलेश मेहता ने सवाल उठाया कि ढली सब्जी मंडी के सामने मार्केटिंग बोर्ड की काफी खाली जमीन है. इस जमीन पर 60-40 के अनुपात में पार्किग बनाने के लिए जगह दें. नगर निगम शिमला इस मामले को अलग से मार्केटिंग बोर्ड के समक्ष उठाएगा.
टुटू में भी बनेगी सब्जी मंडी
शिमला के उपनगर टुटू में भी सब्जी मंडी बनेगी. शिमला सब्जी मंडी के शिफ्ट होने के बाद टुटू में सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा. हालांकि सब्जी मंडी का शिलान्यास पूर्व कांग्रेस सरकार ने पांच वर्ष पहले किया था, लेकिन उसके बाद यहां पर कोई काम नहीं हुआ.
सब्जी मंडी शहर से बिल्कुल किनारे में होगी, ऐसे में यहां पर शहर में ट्रैफिक जाम से निजात मिलनी थी. इससे ढली मंडी की भीड़ भी खत्म हो जाएगी. मौजूदा समय में इन क्षेत्रों के किसान फसल को ढली व सोलन सब्जी मंडी ले जाते हैं.
12 बीघा जमीन चिह्नित
कृषि उपज विपणन समिति शिमला (एपीएमसी) की ओर से शिमला के उपनगर टुटू में नई सब्जी मंडी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए 12 बीघा जमीन चिह्नित की गई है. ये जमीन टुटू से करीब तीन किलोमीटर दूर शिमला-नालागढ़ रोड पर स्थित है. पार्षद दिवाकर शर्मा ने निगम के मासिक सदन में टुटू में सब्जी मंडी के निर्माण की मांग रखी.
निर्माण पूरा होने पर ही मिलेगा अनापत्ति प्रमाण पत्र
शिमला में भवन निर्माण पूरा होने के बाद नगर निगम से कंपलीशन प्रमाण पत्र लेना पड़ता है. इसके बाद बिजली व पानी का कनेक्शन लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए कई चक्कर निगम कार्यालय के काटने पड़ते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. भवन की कंपलीशन के साथ ही एनओसी भी भवन मालिकों को मिल जाएगा.