शिमला: शिमला जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव में एक टिप्पर खाई में गिरने से हादसे का शिकार हो गया. टिप्पर के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी लोग पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करते थे. सभी मजदूर नेपाली मूल के हैं. रविवार शाम खशधार में ये सड़क हादसा पेश आया है.
मृतकों की पहचान: मिली जानकारी के अनुसार हादसे की चपेट में आए सभी लोग नेपाली मूल के हैं. मृतकों की पहचान जय बहादुर (48 साल), दिल बहादुर (36 साल) और टिप्पर का ड्राइवर दिनेश बहादुर (19 साल) के रूप में हुई है. हादसे में जय बहादुर और दिल बहादुर की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई, जबकि टिप्पर के ड्राइवर दिनेश बहादुर ने अस्पताल में दम तोड़ा.
खशधार में खाई में गिरा टिप्पर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर काम निपटाकर, टिप्पर में सवार होकर अपने घरों की ओर जा रहे थे. खशधार में पहुंचकर अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में लुढ़क गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल रोहडू ले जाया गया.
हादसे का कारण लापरवाही: पुलिस के अनुसार पहली नजर में हादसा 19 साल के ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है. हादसे का शिकार हुए ये मजदूर चिड़गांव में सड़क निर्माण का काम कर कर रहे थे. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रोहड़ू में एक टिप्पर के खाई में गिरने का मामला आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Chamba Accident: चंबा में सड़क हादसा, बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत