शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में आज शिमला शहर में एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. भट्ठाकुफर रोड पर एक कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है.
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय भट्ठाकुफर ढली शिव मंदिर के साथ एक कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भट्ठाकुफर रोड पर एक तेज रफ्तार कार आई और अचानक सड़क से नीचे खाई में पलट गई. जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि खाई से गिरने पर युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला.
लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को जांचने के बाद उन्हें मृत करार दिया. मृतकों की पहचान चौपाल के रहने वाले प्रियांशु और रितिक के तौर पर हुई है, जिनकी उम्र करीब 23 साल बताई गई है. आईजीएमसी अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामले की पुष्टि एसएचओ ढली विरोहन नेगी ने की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस, बाल-बाल बचे यात्री