शिमला: 2 महीने के बाद एक बार फिर से शिमला रेलवे स्टेशन पर लोगों की चहल-पहल देखने को मिली. चहल-पहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि टिकट काउंटर पर देखने को मिली है जिसे 2 माह के बाद टिकट बुकिंग के लिए खोला गया है. हालांकि शिमला रेलवे स्टेशन से अभी कोई भी रेल सेवा बहाल नहीं की गई है लेकिन रेल मंत्रालय की ओर से देशभर में स्पेशल श्रमिक ट्रेनों को चलाने के साथ ही जो अन्य गाड़ियां चलाई जा रही हैं उनकी बुकिंग के लिए शिमला रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर को खोला गया है.
शिमला रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर खुलने के बाद काफी लोग यहां आकर अपनी टिकट बुकिंग करवा रहे है. टिकट बुकिंग काउंटर खुलते ही शिमला में भी बिहार के लोग जो लॉकडाउन और कर्फ्यू की वजह से यहां फंसे हुए हैं वह टिकट बुकिंग करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां से टिकट बुकिंग करवाने के बाद यह लोग कालका से अंबाला और फिर अंबाला से आगे अपने घर बिहार के लिए ट्रेन में रवाना हो सकते हैं जिसकी टिकट इन्हें शिमला रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से ही मिल जाएगी.
शिमला स्टेशन पर बुक करा सकते हैं टिकट
टिकट काउंटर खुलने के बाद कई लोग शिमला स्टेशन पर भी टिकट बुकिंग करवाने के लिए पहुंचे लेकिन 22 जून तक सभी ट्रेनें बुक होने के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल पाई है. अब उन्हें 23 जून तक इंतजार करने के लिए कहा गया है जिससे लोग कहीं ना कहीं निराश नजर आ रहे हैं. टिकट काउंटर पर टिकट बुकिंग करवाने के लिए पहुंचे अधिकतर बिहार के ही लोग थे और उनका कहना है कि इस लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच में उनकी परेशानी अधिक बढ़ गई थी. अब जब रेल सेवा बहाल होने से उन्हें उम्मीद जगी है कि वह अपने घर पहुंच पाएंगे.
रेल सेवा बहाल होने से जगी उम्मीद
टिकट बुक कराने आए लोगों का कहना है कि वे शिमला रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट बुक तो करवा रहे हैं कालका या अंबाला तक कैसे पहुंच पाएंगे यह एक गंभीर समस्या है. अगर गाड़ी नहीं मिली तो सभी पैदल ही अंबाला या कालका तक पहुंचे के लिए तैयार हैं. अफसोस की बात यह है कि उन्हें अपने घर जाने के लिए भी अब 23 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा और उसके बाद ही उनकी ट्रेन की बुकिंग कंफर्म हो पाएगी.
क्या कहना है शिमला स्टेशन अधीक्षक का
वहीं, शिमला स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ ही 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने की शुरुआत की गई है और यह ट्रेन सेवा कालका, अंबाला सहित अन्य रेलवे स्टेशन से अलग-अलग जगहों के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग की सुविधा हर रेलवे स्टेशन पर दी जा रही है जिससे कि जो लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं करवा पा रहे हैं वह टिकट काउंटर पर आकर मैनुअली अपनी टिकट बुक करवा सकें. इसके बाद जहां से संभव हो वहां से ट्रेन में बैठ सकें जिससे कि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल
शिमला रेलवे स्टेशन के साथ ही मॉल रोड स्थित काउंटर पर भी टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. टिकट काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है और इसके लिए टिकट बुकिंग करवाने वालों के बीच में 2 से 3 मीटर की दूरी बनी रहे इसके लिए मार्क फ्लोर पर लगा दिए गए हैं ताकि लोग आकर उतनी दूरी पर ही खड़े रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी टिकट बुक करवाएं.
ये भी पढ़ें: घर पर ही मनाएंगे ईद का त्योहार, फिजूलखर्ची के बजाय जरूरतमंदों की करेंगे मदद