ETV Bharat / state

बर्फबारी के दौरान पुलिस लोगों के लिए बनी फरिश्ता, मरीजों को रेस्क्यू करके पहुंचाया IGMC

शिमला पुलिस बर्फबारी के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है. पुलिस टीम ने कई मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया है. बर्फ के बीच फंसे गाड़ियों को निकालने के लिए भी पुलिस ने काफी मेहनत की है. कई लोगों की गाड़ियों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाला है. अगर किसी पर्यटक या स्थानीय लोगों को कोई दिक्कतें आती हैं, तो पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार है.

District Police rescues dozens of people during snowfall
फोटो
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:33 PM IST

शिमलाः बर्फबारी के दौरान जिला पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. बीते दिनों शिमला में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान जहां सड़क बंद हो चुकी थी और एम्बुलेंस भी जवाब दे रही थी, तब शिमला पुलिस की गाड़ी ने मरीजों को सुरक्षित आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. यही नहीं बाहर से आए पर्यटकों की बर्फ में फंसी गाड़ियों को धक्का लगाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया. पुलिस ने टुटू के समीप से एक बीमार बुजुर्ग को क्रेन में बिठाकर आईजीएमसी पहुंचाया.

पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की

बर्फबारी के दौरान आईएसबीटी के समीप एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस दौरन पुलिस ने खुद मजदूर लाकर पेड़ कटवाया और यातायात बहाल किया. शहर में प्रशासन की ओर से कई सड़क मार्ग को बहाल किया गया. बर्फबारी के चलते सड़कों पर गाड़ियां स्किड हो रही थी. इस दौरान प्रशासन ने बेहतर कार्य किए. हालांकि इस दौरान कुछ गाड़ियों को नुकसान भी हुआ. शहर की कुछ सड़कें जब बहाल हुई तो इस दौरान ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की है.

वीडियो

पुलिस ने जारी की एडवाजरी

पुलिस ने लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है. ऐसे में चालक गाड़ी ध्यान से चलाए. शहर में वैसे तो हर जगह फिसलन है, लेकिन लक्कड़ बाजार क्षेत्र में फिसलन ज्यादा बढ़ गई है. इस क्षेत्र में कोहरा अधिक जमता है. बर्फ सड़कों पर पूरी तरह से जम जाती है, जिसके चलते यहां पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है.

लोगों की सहायता के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है. पुलिस टीम ने कई मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया है. बर्फ के बीच फंसे गाड़ियों को निकालने के लिए भी पुलिस ने काफी मेहनत की है. कई लोगों की गाड़ियों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाला है. अगर किसी पर्यटक या स्थानीय लोगों को कोई दिक्कतें आती हैं, तो पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार है.

ये भी पढ़ेंः- यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी कर कैश उड़ाने का प्रयास, दबोचे गए 2 आरोपी

शिमलाः बर्फबारी के दौरान जिला पुलिस मुसीबत में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. बीते दिनों शिमला में भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान जहां सड़क बंद हो चुकी थी और एम्बुलेंस भी जवाब दे रही थी, तब शिमला पुलिस की गाड़ी ने मरीजों को सुरक्षित आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. यही नहीं बाहर से आए पर्यटकों की बर्फ में फंसी गाड़ियों को धक्का लगाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया. पुलिस ने टुटू के समीप से एक बीमार बुजुर्ग को क्रेन में बिठाकर आईजीएमसी पहुंचाया.

पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की

बर्फबारी के दौरान आईएसबीटी के समीप एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. इस दौरन पुलिस ने खुद मजदूर लाकर पेड़ कटवाया और यातायात बहाल किया. शहर में प्रशासन की ओर से कई सड़क मार्ग को बहाल किया गया. बर्फबारी के चलते सड़कों पर गाड़ियां स्किड हो रही थी. इस दौरान प्रशासन ने बेहतर कार्य किए. हालांकि इस दौरान कुछ गाड़ियों को नुकसान भी हुआ. शहर की कुछ सड़कें जब बहाल हुई तो इस दौरान ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. पुलिस ने बर्फबारी के बीच लोगों की काफी सहायता की है.

वीडियो

पुलिस ने जारी की एडवाजरी

पुलिस ने लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है. बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है. ऐसे में चालक गाड़ी ध्यान से चलाए. शहर में वैसे तो हर जगह फिसलन है, लेकिन लक्कड़ बाजार क्षेत्र में फिसलन ज्यादा बढ़ गई है. इस क्षेत्र में कोहरा अधिक जमता है. बर्फ सड़कों पर पूरी तरह से जम जाती है, जिसके चलते यहां पर गाड़ी चलाना काफी मुश्किल है.

लोगों की सहायता के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है. पुलिस टीम ने कई मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया है. बर्फ के बीच फंसे गाड़ियों को निकालने के लिए भी पुलिस ने काफी मेहनत की है. कई लोगों की गाड़ियों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाला है. अगर किसी पर्यटक या स्थानीय लोगों को कोई दिक्कतें आती हैं, तो पुलिस से संपर्क करें. पुलिस लोगों की सहायता के लिए एकदम तैयार है.

ये भी पढ़ेंः- यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी कर कैश उड़ाने का प्रयास, दबोचे गए 2 आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.