ETV Bharat / state

जयराम सरकार के जश्न के दौरान शिमला में नहीं लगेगा जाम, प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान - प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

बीजेपी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान में मनाए जाने वाले समारोह के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. यह प्लान शहर में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और लोग के जाम में फंसने को लेकर तायार किया गया है.

shimla police  prepared a traffic plan
जयराम सरकार के जश्न के दौरान शिमला में नहीं लगेगा जाम.
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 7:43 PM IST

शिमला: बीजेपी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सरकार के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन मास्टर प्लान तैयार किया है. पुलिस ने तय किया है कि ऊपरी शिमला ठियोग-मशोबरा की तरफ आने वाली बसें फल, मंडी, भट्टाकुफर व सोलन-सिरमौर और बिलासुपर से आने वाली बसें बाइपास टूटीकंडी पर पार्क की जाएगी.

पुलिस के प्लान के अनुसार ऊपरी शिमला की ओर से आने वाली बसें ढली सुरंग पर सवारियों को उतारने के बाद भट्टाकुफर फल मंडी में पार्क की जाएंगी. वहीं, छोटी गाड़ियां एपीएमसी ग्राउंड और संजौली बाइपास पर पार्क होंगी. बिलासपुर की ओर से 9 बजे से पहले आने वाली बसें एजी आफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियों को उतारने के बाद खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाइपास पर पार्क कर दी जाएंगी.

छोटी गाड़ियों को समरहिल के रास्ते से एडवांस स्टडी और एवालाज की ओर सड़क पर पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन की तरफ से सुबह नौ बजे से पहले आने वाली बसें एजी ऑफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियां उतारेंगी और इसके बाद यह बसें टालैंड व खलीणी होते हुए बाइपास में पार्क होंगी.

9 बजे के बाद टूटीकंडी के आगे बसों को आने नहीं दिया जाएगा और इनको बाइपास में पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन-सिरमौर से आने वाली छोटी गाडियों को टूटीकंडी एमसी पार्किंग में पार्क किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस का कहना है कि तवी मोड़ और ओल्ड बैरियर से शटल बस सर्विस एजी चौक के नीचे तक चलेंगी, जिससे शहर में जाम न लगे. इसी तरह की शटल बस सर्विस ढली से आकलैंड टनल तक चलेंगी. पुलिस ने तय किया है कि अगर भट्टाकुफर फल मंडी वाहनों से फुल हो जाती है तो बसों व गाड़ियों को भट्टा कुफरी रोड पर मल्याणा के पास खुली जगह पर एक तरफ पार्क किया जाएगा और एपीएमपी पार्किंग भरने पर छोटी गाड़ियां ढली, संजौली रोड पर लगाई जाएंगी.

शिमला: बीजेपी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सरकार के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.

वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन मास्टर प्लान तैयार किया है. पुलिस ने तय किया है कि ऊपरी शिमला ठियोग-मशोबरा की तरफ आने वाली बसें फल, मंडी, भट्टाकुफर व सोलन-सिरमौर और बिलासुपर से आने वाली बसें बाइपास टूटीकंडी पर पार्क की जाएगी.

पुलिस के प्लान के अनुसार ऊपरी शिमला की ओर से आने वाली बसें ढली सुरंग पर सवारियों को उतारने के बाद भट्टाकुफर फल मंडी में पार्क की जाएंगी. वहीं, छोटी गाड़ियां एपीएमसी ग्राउंड और संजौली बाइपास पर पार्क होंगी. बिलासपुर की ओर से 9 बजे से पहले आने वाली बसें एजी आफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियों को उतारने के बाद खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाइपास पर पार्क कर दी जाएंगी.

छोटी गाड़ियों को समरहिल के रास्ते से एडवांस स्टडी और एवालाज की ओर सड़क पर पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन की तरफ से सुबह नौ बजे से पहले आने वाली बसें एजी ऑफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियां उतारेंगी और इसके बाद यह बसें टालैंड व खलीणी होते हुए बाइपास में पार्क होंगी.

9 बजे के बाद टूटीकंडी के आगे बसों को आने नहीं दिया जाएगा और इनको बाइपास में पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन-सिरमौर से आने वाली छोटी गाडियों को टूटीकंडी एमसी पार्किंग में पार्क किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस का कहना है कि तवी मोड़ और ओल्ड बैरियर से शटल बस सर्विस एजी चौक के नीचे तक चलेंगी, जिससे शहर में जाम न लगे. इसी तरह की शटल बस सर्विस ढली से आकलैंड टनल तक चलेंगी. पुलिस ने तय किया है कि अगर भट्टाकुफर फल मंडी वाहनों से फुल हो जाती है तो बसों व गाड़ियों को भट्टा कुफरी रोड पर मल्याणा के पास खुली जगह पर एक तरफ पार्क किया जाएगा और एपीएमपी पार्किंग भरने पर छोटी गाड़ियां ढली, संजौली रोड पर लगाई जाएंगी.

Intro:
भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर मनाये जाने वाले समारोह के लिए पुलिस ने तैयार किया टट्रैफिक प्लान

शिमला।
भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान पर मनाए जाने वाले समारोह के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। पुलिस ने यह तय किया है कि ऊपरी शिमला यानि ठियोग-मशोबरा की तरफ आने वाली बसें फल मंडी भट्टाकुफर और सोलन-सिरमौर और बिलासुपर से आने वाली बसें बाईपास टूटीकंडी पर पार्क की जाएगी। पुलिस ने यह प्लान तैयार किया है कि ऊपरी शिमला की ओर से आने वाली बसें ढली सुरंग पर सवारियों को उतारने के बाद भट्टाकुफर फल मंडी में पार्क की जाएंगी। वहीं छोटी गाडिय़ां ए.पी.एम.सी. ग्राउंड और संजौली बाइपास पर पार्क होंगी। बिलासपुर की ओर से 9 बजे से पहले आने वाली बसें ए.जी. आफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियों को उतारने के बाद खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाइपास पर पार्क कर दी जाएंगी। Body:छोटी गाडिय़ों को समरहिल के रास्ते से एडवांस स्टडी और एवालाज की ओर सड़क पर पार्क किया जाएगा। वहीं सोलन की तरफ से सुबह नौ बजे से पहले आने वाली बसें ए.जी. आफिस के नीचे कार्टरोड पर सवारियां उतारेंगी और इसके बाद ये बसें टालैंड व खलीणी होते हुए बाइपास में पार्क होंगी। 9 बजे के बाद टूटीकंडी क्राङ्क्षसग के आगे बसों को नहीं आने दिया जाएगी और इनको बाइपास में पार्क किया जाएगा। वही सोलन-सिरमौर से आने से वाली छोटी गाडिय़ों को टूटीकंडी एम.सी. पार्किंग में पार्क किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि तवी मोड़ और ओल्ड बैरियर से शटल बस सर्विस ए.जी. चौक के नीचे तक चलेंगी, ताकि शहर में जाम न लगे। इसी तरह की शटल बस सर्विस ढली से आकलैंड टनल तक चलेंगी। पुलिस ने यह भी तय किया है कि अगर भट्टाकुफर फल मंडी वाहनों से फुल हो जाती है तो बसों व गाडिय़ों को भट्टाकुफरी रोड पर मल्याणा के पास खुली जगह पर एक तरफ पार्क की जाएगी तथा ए.पी.एम.पी. पार्किंग भरने पर छोटी गाडिय़ां ढली, संजौली रोड पर लगाई जाएंगी।




Conclusion:रिज मैदान पर 27 दिस बर को होने वाले समारोह के लिए पुलिस ने टै्रफिक प्लान तैयार कर लिया है। गाडिय़ों व बसों के लिए जो स्थान पुलिस ने निश्चित किए हैं, उसके अनुसार ही बस चालक व छोटे वाहनों के चालकों को गाडिय़ां पार्क करनी होगी। यह प्लान इसलिए तैयार किया गया है ताकि शहर में जाम न लगे।
-ओमापति ज वाल, एस.पी. शिमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.