शिमला: बीजेपी सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर रिज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. सरकार के कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शिरकत करेंगे.
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन मास्टर प्लान तैयार किया है. पुलिस ने तय किया है कि ऊपरी शिमला ठियोग-मशोबरा की तरफ आने वाली बसें फल, मंडी, भट्टाकुफर व सोलन-सिरमौर और बिलासुपर से आने वाली बसें बाइपास टूटीकंडी पर पार्क की जाएगी.
पुलिस के प्लान के अनुसार ऊपरी शिमला की ओर से आने वाली बसें ढली सुरंग पर सवारियों को उतारने के बाद भट्टाकुफर फल मंडी में पार्क की जाएंगी. वहीं, छोटी गाड़ियां एपीएमसी ग्राउंड और संजौली बाइपास पर पार्क होंगी. बिलासपुर की ओर से 9 बजे से पहले आने वाली बसें एजी आफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियों को उतारने के बाद खलीणी होते हुए टूटीकंडी बाइपास पर पार्क कर दी जाएंगी.
छोटी गाड़ियों को समरहिल के रास्ते से एडवांस स्टडी और एवालाज की ओर सड़क पर पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन की तरफ से सुबह नौ बजे से पहले आने वाली बसें एजी ऑफिस के नीचे कार्ट रोड पर सवारियां उतारेंगी और इसके बाद यह बसें टालैंड व खलीणी होते हुए बाइपास में पार्क होंगी.
9 बजे के बाद टूटीकंडी के आगे बसों को आने नहीं दिया जाएगा और इनको बाइपास में पार्क किया जाएगा. वहीं, सोलन-सिरमौर से आने वाली छोटी गाडियों को टूटीकंडी एमसी पार्किंग में पार्क किया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि तवी मोड़ और ओल्ड बैरियर से शटल बस सर्विस एजी चौक के नीचे तक चलेंगी, जिससे शहर में जाम न लगे. इसी तरह की शटल बस सर्विस ढली से आकलैंड टनल तक चलेंगी. पुलिस ने तय किया है कि अगर भट्टाकुफर फल मंडी वाहनों से फुल हो जाती है तो बसों व गाड़ियों को भट्टा कुफरी रोड पर मल्याणा के पास खुली जगह पर एक तरफ पार्क किया जाएगा और एपीएमपी पार्किंग भरने पर छोटी गाड़ियां ढली, संजौली रोड पर लगाई जाएंगी.