ETV Bharat / state

₹16 लाख की चोरी मामले का शिमला पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी सोने-चांदी के गहने के साथ गिरफ्तार - शिमला क्राइम न्यूज

शिमला पुलिस ने 16 लाख की सोने-चांदी के गहने चोरी मामले में 12 घंटे में खुलासा कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए शिमला पुलिस ने आरोपी को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 9:40 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी इन चोरों पर भारी पड़ रही है. इस कड़ी में 16 लाख चोरी मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 16 लाख की चोरी का खुलासा किया. साथ ही मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

शिमला शहर के ढली थाना क्षेत्र में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब 12 घंटे में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन ढली शिमला में चोरी मामले में पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दिन के समय कोई चोर उनके घर में घुसा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गया.

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त एसपी (मुख्यालय) सुनील नेगी और इंस्पेक्टर विरोचन नेगी के नेतृत्व में पीएस ढली टीम ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और 16 लाख 50 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया. गौरतलब है कि पुलिस ने हाल ही में संजौली क्षेत्र में चोरी के कई ऐसे ही मामले को भी सुलझाया है. आरोपियों से लाखों रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए. वहीं, पुलिस टीम ने पिछले साल भी पीएस ढली के एक दर्जन से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामले भी सुलझाए थे.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बद्दी-पंजाब से 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी इन चोरों पर भारी पड़ रही है. इस कड़ी में 16 लाख चोरी मामले में शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर 16 लाख की चोरी का खुलासा किया. साथ ही मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

शिमला शहर के ढली थाना क्षेत्र में हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने करीब 12 घंटे में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन ढली शिमला में चोरी मामले में पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दिन के समय कोई चोर उनके घर में घुसा और सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गया.

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त एसपी (मुख्यालय) सुनील नेगी और इंस्पेक्टर विरोचन नेगी के नेतृत्व में पीएस ढली टीम ने कुछ ही घंटों में मामले को सुलझा लिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया और 16 लाख 50 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया. गौरतलब है कि पुलिस ने हाल ही में संजौली क्षेत्र में चोरी के कई ऐसे ही मामले को भी सुलझाया है. आरोपियों से लाखों रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए. वहीं, पुलिस टीम ने पिछले साल भी पीएस ढली के एक दर्जन से अधिक चोरी और सेंधमारी के मामले भी सुलझाए थे.

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी के खिलाफ सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बद्दी-पंजाब से 3 नशा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.