शिमला: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिमला में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सब्जी मंडी में भीड़ को कम करने के लिए पुलिस लगातार पहरा दे रही है. इस वजह से सब्जी मंडी को वन-वे किया गया है और लोगों को सोशल डिस्टेंस में कतारों में खड़ा किया जा रहा है.
पुलिस लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बारी-बारी से भेज रही है. जिससे सब्जी खरीदने के दौरान दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा न हो. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
सदर थाना के उप निरीक्षक देश राज गुलेरिया ने बताया कि लोगों को सब्जी मंडी में बारी-बारी से भेजा जा रहा है, जिससे भीड़ इकट्ठा न हो. उन्होंने लोगों से इस संक्रमण को रोकने के लिए सतर्क रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 261 मामले दर्ज, अब तक 308 गिरफ्तार