ETV Bharat / state

रामपुर छात्रा हत्या मामला: अब आरोपी को ढूंढने वाले को पुलिस देगी 1 लाख इनाम

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 1:34 PM IST

रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत एक युवती के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. ऐसे में जिला पुलिस ने मामले को सुलझाने व अपराधी को गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. बता दें कि मामला 16 अक्टूबर 2022 का है. (Shimla Police announced reward of 1 lakh) (Anita murder in Rampur) (Rampur murder case)

Rampur murder case.
रामपुर छात्रा हत्या मामला.

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत एक युवती के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके लिए अब जिला पुलिस ने मामले को सुलझाने व अपराधी को गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. (Anita murder in Rampur)

क्या है पूरा मामला: बता दें कि रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को करीब सुबह दस बजे किन्नी गांव निवासी अनीता नेगी कोटला से घर जा रही थी. इस दौरान युवती अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी और बात करते-करते उसका अचानक कॉल कट हो गया. (Shimla Police announced reward of 1 lakh)

Shimla Police announced reward of 1 lakh.
रामपुर छात्रा हत्या मामला में आरोपी को ढूंढने वाले को पुलिस देगी 1 लाख इनाम.

इससे युवती की मां को एहसास हुआ कि उनकी बेटी के साथ कुछ हुआ है. इसके बाद उन्होंने अनीता के मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मां बेटी को ढूंढने के लिए कोटला की ओर निकली तो घर से ही कुछ दूरी पर सड़क के ऊपर युवती के शव झाड़ियों से ढका मिला. सूचना मिलते ही कुन्नी गांव समेत आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. (Rampur student murder) (Rampur murder case)

पुलिस थाना झाकड़ी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में शामिल आरोपी की अभी तक पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आरोपी के बारे में प्रासंगिक जानकारी के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. हत्यारे ने न तो कोई सबूत छोड़ा और न ही उस स्थान पर कोई सीसीटीवी कैमरे है. इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है. वहीं, मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी टीमें भी गठिक की गई है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. (Shimla Police announced reward of 1 lakh) (Anita murder in Rampur)

ये भी पढ़ें: रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत एक युवती के ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके लिए अब जिला पुलिस ने मामले को सुलझाने व अपराधी को गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. (Anita murder in Rampur)

क्या है पूरा मामला: बता दें कि रविवार, 16 अक्टूबर 2022 को करीब सुबह दस बजे किन्नी गांव निवासी अनीता नेगी कोटला से घर जा रही थी. इस दौरान युवती अपनी मां से मोबाइल पर बात कर रही थी और बात करते-करते उसका अचानक कॉल कट हो गया. (Shimla Police announced reward of 1 lakh)

Shimla Police announced reward of 1 lakh.
रामपुर छात्रा हत्या मामला में आरोपी को ढूंढने वाले को पुलिस देगी 1 लाख इनाम.

इससे युवती की मां को एहसास हुआ कि उनकी बेटी के साथ कुछ हुआ है. इसके बाद उन्होंने अनीता के मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद मां बेटी को ढूंढने के लिए कोटला की ओर निकली तो घर से ही कुछ दूरी पर सड़क के ऊपर युवती के शव झाड़ियों से ढका मिला. सूचना मिलते ही कुन्नी गांव समेत आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया है. (Rampur student murder) (Rampur murder case)

पुलिस थाना झाकड़ी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में शामिल आरोपी की अभी तक पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसके तहत हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आरोपी के बारे में प्रासंगिक जानकारी के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. हत्यारे ने न तो कोई सबूत छोड़ा और न ही उस स्थान पर कोई सीसीटीवी कैमरे है. इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है. वहीं, मामले को सुलझाने के लिए एसआईटी टीमें भी गठिक की गई है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. (Shimla Police announced reward of 1 lakh) (Anita murder in Rampur)

ये भी पढ़ें: रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.