शिमला: पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आहवान का असर राजधानी में देखने को मिल रहा है. पहाड़ों की रानी पूरी तरफ से सुनसान पड़ी है. न सड़को में लोग नजर आ रहे हैं और न ही बाजारों में. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी है. शिमला के सबसे चहल-पहल वाला इलाका संजौली भी पूरी तरह से बंद है. यहां हर रोज सुबह से लोग बाजारों में टहलते नजर आते थे, लेकिन रविवार को बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखा.
शहर में बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी है. वहीं, लोगों ने भी अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया है. बाजार में भी कोई दुकान खुली नहीं दिखाई दे रही है. शहर की सड़कें भी पूरी तरह से वीरान पड़ी हुई है.
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का शिमलावासी पूरा सहयोग कर रहे हैं. राजधानी में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने रविवार के लिए घरों से बाहर न निकलने की अपील की थी ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा की कोरोना पीड़ित महिला समेत 2 पर FIR, ऐपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज