ETV Bharat / state

PM मोदी की शिमला रैली पर नागरिक सभा ने उठाए सवाल, उठाई ये मांग - Ridge Ground Shimla

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground Shimla) पर एक रैली का आयोजन किया (8 Years of BJP government) जा रहा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत (PM Modi rally in Shimla) करेंगे. वहीं, शिमला नागरिक सभा ने रिज मैदान पर होने वाली इस रैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं और रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल बदलने की मांग उठाई है.

Ridge of Shimla
शिमला का रिज मैदान
author img

By

Published : May 24, 2022, 1:40 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground Shimla) पर एक रैली का आयोजन किया (8 Years of BJP government) जा रहा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत (PM Modi rally in Shimla) करेंगे. वहीं, शिमला नागरिक सभा ने रिज मैदान पर होने वाली इस रैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं और रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल बदलने की मांग उठाई है. नागरिक सभा के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को रैली स्थल बदलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे का (PM Modi Himachal tour) स्वागत करती है. लेकिन, रैली के दौरान हजारों की भीड़ रिज पर एकत्र होगी, जिससे रिज मैदान के नीचे बने टैंक को और नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में रैली स्थल बदलना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की वस्तुगत स्थिति को ध्यान में रखते हुए रैली का स्थान रिज मैदान से बदल कर अनाडेल मैदान में निश्चित किया जाए, ताकि शिमला शहरवासियों को इस यात्रा के दौरान कम से कम असुविधा हो और रिज टैंक की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए.

PM मोदी की रैली पर नागरिक सभा ने उठाए सवाल.

उन्होंने कहा कि रिज मैदान एक ऐतिहासिक धरोहर है और जिसके निचे 100 वर्ष से भी पुराना पानी का टैंक है. उन्होंने कहा कि उस टैंक से शहर के 40 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है. वर्ष 2016 में पूर्व नगर निगम ने इसके एक हिस्से में दरारें देखी थीं और इसकी मरम्मत के लिए तुरंत उचित कार्य करने के लिए योजना बनाई थी. जिसके बाद इसकी कुछ हद तक मरम्मत भी की गई है. ऐसी परिस्थिति में हजारों की भीड़ इस पर इकट्ठा करना इसके लिए और अधिक खतरा पैदा कर सकता है. ऐसे में वर्तमान परिस्थिति में इस रैली से जनता को होने वाली असुविधा और रिज मैदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली के स्थान को बदला जाना चाहिए.

शिमला: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान (Ridge Ground Shimla) पर एक रैली का आयोजन किया (8 Years of BJP government) जा रहा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत (PM Modi rally in Shimla) करेंगे. वहीं, शिमला नागरिक सभा ने रिज मैदान पर होने वाली इस रैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं और रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल बदलने की मांग उठाई है. नागरिक सभा के अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि रिज मैदान की सुरक्षा को देखते हुए सरकार को रैली स्थल बदलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सभा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे का (PM Modi Himachal tour) स्वागत करती है. लेकिन, रैली के दौरान हजारों की भीड़ रिज पर एकत्र होगी, जिससे रिज मैदान के नीचे बने टैंक को और नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में रैली स्थल बदलना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की वस्तुगत स्थिति को ध्यान में रखते हुए रैली का स्थान रिज मैदान से बदल कर अनाडेल मैदान में निश्चित किया जाए, ताकि शिमला शहरवासियों को इस यात्रा के दौरान कम से कम असुविधा हो और रिज टैंक की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए.

PM मोदी की रैली पर नागरिक सभा ने उठाए सवाल.

उन्होंने कहा कि रिज मैदान एक ऐतिहासिक धरोहर है और जिसके निचे 100 वर्ष से भी पुराना पानी का टैंक है. उन्होंने कहा कि उस टैंक से शहर के 40 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जाती है. वर्ष 2016 में पूर्व नगर निगम ने इसके एक हिस्से में दरारें देखी थीं और इसकी मरम्मत के लिए तुरंत उचित कार्य करने के लिए योजना बनाई थी. जिसके बाद इसकी कुछ हद तक मरम्मत भी की गई है. ऐसी परिस्थिति में हजारों की भीड़ इस पर इकट्ठा करना इसके लिए और अधिक खतरा पैदा कर सकता है. ऐसे में वर्तमान परिस्थिति में इस रैली से जनता को होने वाली असुविधा और रिज मैदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रैली के स्थान को बदला जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.